Miss Universe 2021: पंजाब की 21 साल की बेटी हरनाज संधू ने इजरायल में मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने सिर सजाया है. ये लम्हा भारत के लिए 21 साल बाद आया है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने खिताब को अपने नाम किया था. हरनाज ने खिताब हासिल करने के लिए पराग्वे और साउथ अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पछाड़ा. संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिआ मेजा ने ताज पहनाया.


हरनाज के परिवार जताई खुशी


वहीं अब हरनाज की इस जीत से खुश उनके परिवार का पहला रिएक्शन सामने आया है. बता दें कि हरनाज़ संधु की मां डॉ. रवींद्र संधू ने बताया कि हमारे लिए ये बेहद गर्व की बात है. इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. वो शूरू से जो ठानती थी उसे पूरा करती थी.



इस जवाब ने बनाया विनर


टॉप थ्री राउंड के सवाल में कंटेस्टेंट से पूछ गया था कि आप आज की युवा महिलाओं को प्रैशर हैंडल करने के लिए क्या सलाह देंगी. इसके जवाब में हरनाज ने कहा कि आज के वक्त में युवा जो सबसे बड़ा तनाव झेल रहे हैं वो उनका खुद में विश्वास का ना होना. वो ये नहीं जान पाते कि वो यूनीक हैं. अपनी तुलना दूसरों के साथ करना बंद कीजिए. अपने आप पर भरोसा रखिए. क्योंकि आप अपनी लाइफ के खुद लीडर हैं. मैंने खुद में विश्वास रखा इसलिए आज मैं यहां पर खड़ी हूं.


हरनाज को मिला तैयारी के लिए कम वक्त


कंपीटीशन की तैयारी के दौरान एक बार बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं एक ऐसी कैंडीडेट हूं जिसे शायद तैयारी के लिए सबसे कम वक्त मिला है. लेकिन टीम ने दुनिया को भारत की सच्ची तस्वीर दिखाने के लिए भरपूर तैयारी की है. मैं आपसे वादा करती हूं कि हमारी मेहनत बिल्कुल व्यर्थ नहीं जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Samuhik Vivah Yojana: योगी सरकार ने कराया मुस्लिम बेटियों का निकाह, प्रयागराज में हुआ 15 सौ जोड़ों का सामूहिक विवाह


Punjab News: गुरनाम सिंह चढूनी का मिशन पंजाब जारी रहेगा, विधानसभा चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार