Haryana News: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Haryana Vidhan Sabha Speaker Gyanchand Gupta) ने मंगलवार को सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (Congress MLA from Sonipat Surendra Panwar) की इस्तीफा वापस लेने की याचिका स्वीकार कर ली. विधायक ने हाल ही में 'धमकी भरे फोन' आने का दावा करते हुये पिछले सप्ताह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया था.


वापस लेने के लिए प्रस्तुत किया था आवेदन
गुप्ता से मुलाकात के बाद उन्होंने सोमवार को इसे वापस ले लिया. चंडीगढ़ (Chandigarh) में जारी एक बयान के अनुसार, पंवार ने मंगलवार शाम विधानसभा सचिवालय में अध्यक्ष से मुलाकात के बाद इस्तीफा वापस लेने के लिए औपचारिक रूप से एक आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया.


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट हुआ जारी


मामला दर्ज कर बढ़ाई गई थी सुरक्षा
विधायक ने बताया था कि उन्हें 25 जून को व्हाट्सएप नंबर पर कॉल और मैसेज करके जान से मारने की धमकी दी गई थी. बता दें कि इस इस्तीफे का कारणों की लगातार चर्चा हो रही थी. 'धमकी भरे फोन' वाले विधायक की शिकायत पर सोनीपत के सेक्टर 27 में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी. इससे पहले उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने नामंजूर कर दिया था. उन्होंने 14 जुलाई को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. 


Delhi Crime News: नशे की लत को पूरा करने लिए की स्नैचिंग, पुलिस से कहा- साउथ की फिल्में देखकर बनाया प्लान