Chandigarh News: साइबर अपराधों के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से हरियाणा पुलिस ने अक्टूबर महीने को ‘साइबर सुरक्षा माह’ के तौर पर मनाने का फैसला किया है. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद मजबूत पासवर्ड, सॉफ़्टवेयर अपडेट, ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों की पहचान करने, वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया गया.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य लोगों को साइबर सुरक्षा को लेकर जागरुक किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस बार समाज के सबसे महत्वपूर्ण वर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित अन्य लोगों को शामिल करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब हमें नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर प्रतिदिन 1,000 से अधिक कॉल आते हैं. कॉल की बढ़ती संख्या पिछले कुछ महीनों में हरियाणा पुलिस की जागरूकता का ही प्रमाण है.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "अपराध की रिपोर्टिंग किसी भी अपराध को रोकने में सबसे कारगर होता है और यह एक जागरूक समाज की भी पहचान है. यह हरियाणा पुलिस के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिसने साइबर ठगों से अब तक लगभग 15 करोड़ रुपये बचाए हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में प्रत्येक बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य की नोडल एजेंसी राज्य अपराध शाखा द्वारा इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक रूपरेखा भी जिलों को भेजी गई है.
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि लाइव प्रदर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और मजबूत पासवर्ड बनाने, दोहरी सुरक्षा प्रणाली अपनाने और उपयोगकर्ता के चेहरे या फिंगरप्रिंट पहचान के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस विभिन्न प्रयासों के माध्यम से राज्य के कोने-कोने में साइबर जागरूकता फैलाने की पूरी कोशिश करेगी, राज्य स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसे भी पढ़ें:
Punjab News: एक और पंजाबी सिंगर पर हुआ जानलेवा हमला, यो-यो हनी सिंह ने की लोगों से प्रार्थना की अपील