Hit & Run Case: दिल्ली के कंझावला मामले के बाद अब चंडीगढ़ से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही एक 25 वर्षीय महिला को एक एसयूवी ने टक्कर मार दी. घटना सेक्टर 53 की है जहां हुई यह पूरी दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है और आरोपी की तलाश जारी है.
 
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का शिकार हुई महिला का नाम तेजश्विता है. परिजनों ने बताया कि तेजश्विता देर रात अपनी मां के साथ रोजोना की तरह आवारा कुत्तों का खाना खिला रही थी. तभी एक महिंद्रा एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गई. जिसके बाद उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. तेजश्विता को घायल देखकर उसकी मां घबरा गई और मदद मांगने लगी लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है. तेजश्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने बताया कि तेजश्विता ने आर्किटेक्चर में स्नातक किया है और इन दिनों सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है. 



बता दें कि नए साल की शुरूआत से ही लगातार कार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. नए साल के पहले दिन ही दिल्ली में हुए कंझावला हादसे ने देश को भयभीत कर दिया था. उसके दिल्ली के पास ही बसे ग्रेटर नोएडा में भी नए साल के मौके पर एक कार ने 3 छात्रों को टक्कर मार दी थी. इसके अलावा गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग पर भी एक तेज रफ्तार पुलिस वैन ने एक कार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में छह साल की बच्ची की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. ऐसे में हैरान करने वाली बात यह रही कि पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हुए घायलों को बचाने की बजाय घटना स्थल से फरार होे गए.


ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ को आज मिलेगा नया मेयर और डिप्टी मेयर, चुनाव से पहले लागू हुई धारा 144