Chandigarh International Airport: स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ हवाई अड्डे (Chandigarh Airport) का नाम बदला गया. इस एयरपोर्ट को अब शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Shaheed Bhagat Singh international Airport) के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट के नाम बदलने की घोषणा मन की बात कार्यक्रम में की थी. इसके बाद आज बुधवार को शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती के मौके पर हुए इस समारोह में इसका नाम बदला गया. 


इस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में थीं और उन्होंने ही आधिकारिक तौर पर हवाई अड्डे का नामकरण किया. इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और बंडारू दत्तात्रेय के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश रंजन सहाय भी मौजूद रहे.


इस कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वह यहां आकर सम्मानित महसूस कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने हवाई अड्डे का नाम बदलने का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम कम से कम महान बलिदान को याद करने में खुद को समर्पित करने में सक्षम हैं. वहीं वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि वह आभारी हैं कि पंजाब और हरियाणा सरकार इस नाम परिवर्तन को लेकर एक साथ आईं. हमें 2047 तक एक विकसित देश के रूप में जाना जाना चाहिए. इसके साथ ही पंजाब के सीएम मान ने भी भगत सिंह के बाद एयरपोर्ट का नाम बदलने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने की लंबे समय से मांग की जा रही थी.


Punjab News: 'जबरन वसूली' क्लिप को लेकर मंत्री फौजा सिंह सरारी को कारण बताओ नोटिस जारी, कुर्सी पर लटकी तलवार


Chandigarh Police Bharti 2022: चंडीगढ़ पुलिस में ASI पदों पर निकली नौकरियां, जानें– आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारी