Chandigarh IRCTC Package: चंडीगढ़ से कम बजट में एक साथ करें शीतला देवी, नैना देवी, ज्वाला देवी और चिंतपूर्णी भवानी के दर्शन, जानिए डिटेल्स
आईआरसीटीसी चंडीगढ़ के इस पैकेज के माध्यम से करें शीतला देवी, नैना देवी, ज्वाला देवी और चिंतपूर्णी भवानी के दर्शन, यहां पढ़ें पैकेज के डिटेल्स.
चंडीगढ़ से विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टुअर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज के अंतर्गत आपको शीतला देवी, नैना देवी, ज्वाला देवी और चिंतपुर्णी भवानी के दर्शन कराए जाएंगे. इस पैकेज में आपको चार रातों और पांच दिन का स्टे मिलेगा. शुरुआत होगी चंडीगढ़ से और टुअर इस तरह आगे बढ़ेगा. चंडीगढ़-नैना देवी-शीतला माता-ज्वालामुखी-कांगड़ा-चामुंड देवी चिंतपूर्णी-चंडीगढ़. यहां से शुरू होकर यहीं खत्म हो जाएगा ये टुअर.
यात्रा विवरण –
यात्रा के पहले दिन आपको चंडीगढ़ ले जाया जाएगा. यहां फ्रेश-अप होने के बाद चंडीगढ़ के विभिन्न स्थल जैसे रोज़ गार्डन, रॉक गार्डन, म्यूजियम वगैरह ले जाया जाएगा. यहीं रात में स्टे होगा.
अगले दिन हिमाचल के नैना देवी के दर्शन कराए जाएंगे. उसके बाद शीतला माता के दर्शन के लिए यात्री निकल लेंगे. यहां डिनर और स्टे होगा.
तीसरे दिन नाशते के बाद ज्वालामुखी मंदिर और चामुंडा देवी के दर्शनों के लिए यात्रियों को ले जाया जाएगा. रात कांगड़ा में ही रहना होगा. चौथे दिन कांगड़ा से चिंतपूर्णी मंदिर के लिए यात्री जाएंगे और रात में यहीं रुकेंगे. अगले दिन नाशते के बाद यात्री चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए निकल लेंगे.
पैकेज के डिटेल्स –
इस पैकेज में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन/एयरपोर्ट से यात्रियों को लिया और छोड़ा जाएगा. एसी वेहिकल से शेयरिंग बेसिस पर साइट सीइंग करायी जाएगी. बेसिक सुविधाओं वाले होटल में ठहराया जाएगा और मील में चार ब्रेकफास्ट और चार डिनर दिए जाएंगे. इसके साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस दिया जाएगा.
खर्च का विवरण –
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 35100 रुपए देने होंगे. अगर डबल ऑक्यूपेंसी के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो खर्च घटकर 19080 रुपए हो जाएगा. इसी तरह तीन लोग यानी ट्रिपल ऑक्यूपेंसी है तो खर्च आएगा 10,380 रुपए प्रति व्यक्ति. बच्चा भी साथ में जाएगा तो टुअर में 8210 रुपए अतिरिक्त जुड़ जाएंगे. ये पांच से ग्यारह साल के बच्चों के लिए है.
यह भी पढ़ें: