Chandigarh को लेकर AAP सरकार का हरियाणा पर पलटवार, हरपाल चीमा बोले- हमारा हक लेकर रहेंगे
Punjab News: चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा और पंजाब में नया विवाद शुरू हो गया है. पंजाब की आप सरकार ने चंडीगढ़ के लिए हर लड़ाई को लड़ने का दावा किया है.
Punjab News: चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर हरियाणा और पंजाब आमने सामने हैं. चंडीगढ़ पर दावा ठोंकने के पंजाब विधानसभा के प्रस्ताव का विरोध करते हुए हरियाणा विधानसभा में आपत्ति प्रस्ताव पास किया गया है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने हरियाणा विधानसभा के प्रस्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया दे है. हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि चंडीगढ़ पंजाब का हक है और उनकी सरकार इसे लेकर रहेंगे.
हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ''किसी भी राज्य के पास राजधानी बनाने के लिए अपनी जमीन होनी चाहिए. नए राज्य बनने पर राजधानी पुराने राज्य के पास ही रहती है. चंडीगढ़ पंजाब का है और इसे हम लेकर रहेंगे.''
हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब की जमीन पर चंडीगढ़ के बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ''चंडीगढ़ को पंजाब के गांव उजाड़कर बनाया गया है. हमें चंडीगढ़ का कम से कम 60 फीसदी हिस्सा तो मिलना ही चाहिए. चंडीगढ़ को लेकर हम हर एक लड़ाई लड़ेंगे और हमारा हक लेकर रहेंगे.''
हरियाणा सरकार की ओर से हुआ यह दावा
बता दें कि चंडीगढ़ को लेकर छिड़े ताजा विवाद की शुरुआत पिछले हफ्ते से हुई है. चंडीगढ़ में केंद्रीय सेवा नियम लागू होने के फैसले का विरोध करने के लिए भगवंत मान की सरकार ने पिछले हफ्ते विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया था. लेकिन भगवंत मान की सरकार ने चंडीगढ़ पर दावे को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया.
हरियाणा के तमाम राजनीतिक दलों की ओर से पंजाब सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध किया गया. हरियाणा सरकार ने मंगलवार को विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया और चंडीगढ़ पर दावे को लेकर प्रस्ताव पास किया गया.
Punjab में कांग्रेस नेताओं की आंतरिक कलह बरकरार, सुनील जाखड़ ने हाईकमान के फैसले पर खड़े किए सवाल