Chandigarh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने बीजेपी पर हमला बोला है. मनीष तिवारी ने कहा कि बीते 10 सालों में बीजेपी ने चंडीगढ़ के विकास के लिए कुछ नहीं किया. 2019 में किए गए 56 वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया. चंडीगढ़ में लोकतंत्र की हत्या की गई. मनीष तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चंडीगढ़ की जनता से अनुरोध है कि ऐसे अनैतिक लोगों पर कभी भरोसा न करें. यह अपील इंडिया अलायंस की ओर से है.


इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो संदेश जारी कर चंडीगढ़ से इंडिया अलायंस के प्रत्याशी और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनीष तिवारी ने इस वीडियो में कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी कह रहे हैं कि उन्होंने चंडीगढ़ में बीते 10 सालों में कई विकास कार्य किए हैं. बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर प्रेस कांफ्रेंस करके कहते हैं कि उन्होंने चंडीगढ़ को पेरिस बना दिया."


वीडियो में चंडीगढ़ के एक कथित कूड़े के ढेर को दिखाकर मनीष तिवारी ने तंज कसते हुए कहा, "किरण खेर, संजय टंडन और बीजेपी ने बीते 10 सालों में यहां पर कूड़े के पहाड़ किए हैं, उन्होंने यही पेरिस बनाया है चंडीगढ़ में." इस बार चंडीगढ़ लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत मनीष तिवारी कांग्रेस से उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने यहां से संजय टंडन को उतारा है. वर्तमान में चंडीगढ़ से किरण खेर सांसद हैं.


मनीष तिवारी ने बीजेपी प्रत्याशी को दी ये चुनौती
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, मनीष तिवारी ने बुधवार (29 मई) को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन को स्थानीय मुद्दों पर 30 मई तक चंडीगढ़ के प्रेस क्लब में डिबेट करने की चुनौती दी. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने लिखित रुप से झूठ बोलने में पीएचडी की डिग्री हासिल की है.


बीजेपी के पुराने वादों का जिक्र करते हुए मनीष तिवारी ने चैलेंज करते हुए कहा कि वह एक भी ऐसा वादा बताएं, जो उन्होंने पिछले 10 सालों में पूरा किया हो. उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी ने हालिया दिनों में सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकी है और वो यह कि अनिल मसीह के जरिये लोकतंत्र की हत्या कराई है. मनीष तिवारी ने कहा कि बीजेपी को वोट देने का मतलब है अनील मसीह को वोट देना.


ये भी पढ़ें- Punjab Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, 'जब उन्होंने अन्ना हजारे के साथ...'