Subhash Chawla Latest News: लोकसभा चुनावों के बीच चंडीगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. चंडीगढ़ के पूर्व मेयर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चावला बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. सुभाष चावला करीब 48 साल से कांग्रेस में थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद सुभाष चावला ने चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन से चंडीगढ़ में पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा है.


सुभाष चावला ने कहा कि वो 21 साल की उम्र में कांग्रेस में शामिल हुए थे. वे चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके लिए कांग्रेस को छोड़ना एक मुश्किल फैसला था. लेकिन, निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी से गठबंधन से कांग्रेस के नुकसान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सुभाष चावला ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए उसे ओछी राजनीति करने वाली पार्टी बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आप से गठबंधन कांग्रेस को इस केंद्र शासित प्रदेश में खत्म कर देगा.



‘ये तो अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा’
पूर्व महापौर ने आगे कहा कि जिस आम आदमी पार्टी की वजह से कांग्रेस की ऐसी हालत हुई है, उसने उसी से हाथ मिला लिया. ये बर्दाश्त से बाहर था. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को यह बड़ा महंगा साबित होगा. सुभाष चावला ने कहा पैसा कांग्रेस खर्च कर रही है और लीडरशिप आम आदमी पार्टी की तैयार हो रही है. ये तो अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा है.


बता दें कि सुभाष चावला पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं. अभी 2 दिन पहले जब चंडीगढ़ में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई थी, उसमें सुभाष चावला का नाम भी शामिल था.


यह भी पढ़ें: Chandigarh: क्या चंडीगढ़ के ढाबे में बनता है डीजल वाला पराठा? मालिक ने खुद बताई सच्चाई