चंडीगढ़ में मनीष तिवारी के समर्थन में उतरे कपिल सिब्बल, कहा- 'एक कांग्रेसी का खून...'
Chandigarh Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी की कन्याकुमारी यात्रा पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि अगर वो प्रायश्चित्त करने जा रहे हैं तो अच्छी बात है.
![चंडीगढ़ में मनीष तिवारी के समर्थन में उतरे कपिल सिब्बल, कहा- 'एक कांग्रेसी का खून...' Chandigarh Lok Sabha Election 2024 Kapil Sibal support Manish Tewari said blood of Congressman still flows चंडीगढ़ में मनीष तिवारी के समर्थन में उतरे कपिल सिब्बल, कहा- 'एक कांग्रेसी का खून...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/068df1d5acc05de88100a66fcc18aa581716966135218743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh Lok Sabha Chunav 2024: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी के समर्थन में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं चंडीगढ़ से हूं. मैं चाहता हूं कि सही आदमी चुना जाए. वह व्यक्ति जो समझता है कि संसद कैसे चलती है, उसके पास दूरदृष्टि है. वह व्यक्ति जो विभिन्न विषयों पर लिखता है, आज की राजनीति को समझता है और देश के लोगों से गहराई से जुड़ा हुआ है. कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं कई वर्षों से कांग्रेसी था. एक कांग्रेसी का खून अब भी दौड़ता है.
कपिल सिब्बल ने आगे कहा, "मैंने टीवी पर देखा कि पीएम नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में ध्यान करने जा रहे थे, जिस शख्स को विवेक का मतलब नहीं पता, वो क्या ध्यान करेगा. वो केदारनाथ में भी ऐसे ही ध्यान लगाने गए थे." राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर वो प्रायश्चित्त करने जा रहे हैं तो अच्छी बात है.
राज्यसभा सांसद ने कहा, "अगर वो विवेकान्द से लिखने और बोलने की प्रेरणा लेने जा रहे हैं तो अच्छी बात है. उनका यह कहना विवेक नहीं था कि महिलाओं के गहने छीन लिए जाएंगे और उन लोगों को दिए जाएंगे जो बच्चे ज्यादा पैदा करते हैं. ये क्या विवेक की बात जब आप कहते हैं कि कांग्रेस वाले उनके घर से टुटियां भी उठाकर ले जाएंगे."
VIDEO | Here's what Rajya Sabha MP Kapil Sibal said to media while being in Chandigarh to support Congress candidate Manish Tewari.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2024
"I am from Chandigarh. I want right man to be elected. The man who understands how Parliament runs, has vision. The man who writes on various… pic.twitter.com/82YyRfP7Ii
‘प्रधानमंत्री क्यों जा रहे हैं पहले ये बताना चाहिए’
कपिल सिब्बल ने आगे कहा, "ये विवेक की बात है कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे छीनकर किसी और को दे देंगे. ये विवेक की बात है जब आप वोट बैंक पॉलटिक्स की गुलामी करते हो, जिहाद वोट की गुलामी करते हो तो मुजरे की भी गुलामी कर लो. प्रधानमंत्री को पहले ये बताना चाहिए कि वो क्यों जा रहे हैं." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री कहते हैं जिस दिन मैंने हिंदू-मुस्लिम की बात की, मुझे प्रधानमंत्री नहीं रहना चाहिए. उन्होंने सच बोल दिया. क्या हमने देखा वो गलत देखा."
यह भी पढ़ें: Chandigarh Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी का बीजेपी पर निशाना, 'ऐसे अनैतिक लोगों पर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)