'योगी आदित्यनाथ स्वीकार कर चुके हैं कि...', मनीष तिवारी का यूपी CM के बयान पर पलटवार
Chandigarh Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ में योगी आदित्यनाथ ने मनीष तिवारी को उड़नखटोला बताया था. इसपर मनीष तिवारी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सीएम देश में बढ़ी महंगाई की बात नहीं करते.
Chandigarh Lok Sabha Chunav 2024: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार किया है. वे (योगी आदित्यनाथ) स्वीकार कर चुके हैं कि मैं चुनाव जीत रहा हूं. उनकी बात सही है कि हम जरूर जहाज पकड़ेंगे, जहाज उत्तर प्रदेश का पकड़ेंगे और 2027 में वहां एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाएंगे. यूपी का पैदल दौरा करेंगे, यात्रा करेंगे और यूपी के विकास का जो सच है वो लोगों के सामने उजागर करेंगे.
मनीष तिवारी ने आगे कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक प्रदेश के मुख्यमंत्री ये बात नहीं करते हैं कि देश में महंगाई कितनी बढ़ी हुई है. हर तरफ त्राहि-त्राहि हो रही है. गृहणी के आंसू बह रहे हैं वो ये बात नहीं करते की देश में बेरोजगारी कितनी बढ़ी हुई है. 36 लाख सरकारी नौकरियां खाली क्यों हैं. वो ये बात नहीं करते हैं कि पिछले 10 वर्षों में आय में जो असामनता है वो कितनी बढ़ी है.
कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, "वो ये बात नहीं करते कि उनकी सरकार एक पूंजीपति गौतम अडानी के लिए काम के लिए काम करती है न कि 140 भारतवासियों के लिए. वो ये लोगों को नहीं बताते कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 साल में चंडीगढ़ के लिए क्या किया और उसका जवाब ये है कि उन्होंने कुछ नहीं किया."
सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर साधा था निशाना
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश और समाज को बांटा है. कांग्रेस राम नाम को नकार चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी को उड़नखटोला बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद ये भाग जाते हैं. लेकिन, दुनिया में जब कोई संकट आता है तो पीएम नरेंद्र मोदी संकटमोचक बनकर आते हैं.
यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में महिला ने भाई के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट, तवे से दिया वारदात को अंजाम