Chandigarh Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव के बीच शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है. चंडीगढ़ से अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला ने पार्टी से हाल ही में पहले इस्तीफा देने के बाद आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी में उनका स्वागत किया है. अकाली दल से इस्तीफा देने के बाद हरदीप सिंह बुटेरला की बीजेपी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी.


दरअसल, शिरोमणि अकाली दल ने हरदीप सिंह बुटेरला को चंडीगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, बुटेरला ने पार्टी को टिकट लौटाने के साथ-साथ पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. इसकी पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट तो दे दिया, लेकिन साथ नहीं दे रही. पार्टी से केवल टिकट मिलने से चुनाव नहीं जीता जा सकता. उन्होंने कहा कि वो बिना तैयारी के चुनावी दंगल को नहीं हारना चाहते. इसलिए उन्होंने पार्टी को टिकट लौटाना और इस्तीफा देना उचित समझा.



3 बार पार्षद रह चुके हैं बुटेरला
बता दें कि बुटेरला गांव निवासी हरदीप सिंह बुटेरला 3 बार पार्षद भी रह चुके हैं. उनकी चंडीगढ़ के गांवों में अच्छी पकड़ मानी जाती है. 2006 और 2011 में हरदीप के पिता और भाई चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षद चुने गए थे. भाई मल्कियत सिंह के निधन के बाद हरदीप सिंह 2015, 2016 और 2021 में पार्षद चुने गए थे. वे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं. इसके अलावा अकाली दल ने 2018 में उन्हें चंडीगढ़ का अध्यक्ष भी बनाया था.


अकाली दल से इस्तीफे के बाद हरदीप सिंह बुटेरला के बीजेपी में जाने की खबरें चल रही थीं. लेकिन, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण की है.


यह भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल सिंह खेहरा के पास 50 करोड़ की संपत्ति, धर्मवीर गांधी के पास कितनी प्रॉपर्टी?