Chandigarh Lok Sabha Election Result 2024: चंडीगढ़ से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि मैं भारत के सभी गठबंधन सहयोगियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप इस चुनाव को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य से देखेंगे तो आप देखेंगे कि यह बीजेपी के लिए अविश्वास प्रस्ताव है.
मीडिया से बातचीत में मनीष तिवारी ने कहा, ''मैं इंडिया गठबंधन के सभी साथियों का आभार जताता हूं कि मेहनत करके जीता और जनता ने इस चंडीगढ़ की सीट को दोबारा से पंथ निरपेक्ष ताकतों के पाले में डाला है. अगर आप इस चुनाव को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष में देखें तो एक बात बिल्कुल साफ हो जाती है कि ये बीजेपी और जो उनका शीर्ष नेतृत्व है उसके लिए अविश्वास प्रस्ताव है. जिस तरह का आकलन लगाया गया था, जिस तरह का प्रचार किया गया था, अबकी बार 400 पार, जो वास्तविकता निकलकर आई है, उसमें जमीन-आसमान का फर्क है.''
जनता जनार्दन का ऋणी रहूंगा- मनीष तिवारी
मनीष तिवारी ने अपनी जीत पर कहा, ''आज जनता जनार्दन ने अपने आशीर्वाद से मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि चंडीगढ़ की सेवा का जो अवसर दिया उसका मैं ऋणी हूं. चुनाव परिणाम के उपरांत चंडीगढ़ वासियों की ओर से दिए प्यार, समर्थन और आशीष का आभार.'' मनीष तिवारी ने बीजेपी के प्रत्याशी संजय टंडन को लेकर लिखा कि मेरे मन में उनके लिए कोई कड़वाहट नहीं है.
'बीजेपी प्रत्याशी के लिए नहीं कोई कड़वाहट'
कांग्रेस नेता ने कहा, ''संजय टंडन के लिए यह कहूंगा कि हमने एक उग्र चुनाव लड़ा, लेकिन मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है. चलिए हम एक नई शुरुआत करें और चंडीगढ़ की समृद्धि के लिए काम करें.'' मनीष तिवारी को चंडीगढ़ में 216657 वोट मिले हैं. वह बेहद क्लोज मार्जिन से जीते हैं. उन्होंने संजय टंडन को 2504 वोटों से हराया है.
ये भी पढ़ें- Haryana Election Result 2024: हरियाणा में BJP-कांग्रेस में हुई बराबर की टक्कर, जानें- कहां से किसे मिली जीत?