Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ के नए मेयर अनूप गुप्ता का शहर के बड़े कारोबारियों में आता है नाम, जानें- कितनी संपत्ति के हैं मालिक?
Chandigarh News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव बीजेपी के अनूप गुप्ता ने जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी के सपनों पर पानी फेर दिया है. अनुप गुप्ता का नाम शहर के बड़े कारोबारियों और समाजसेवियों में आता है.
Chandigarh News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) में एक बार फिर बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी ने 15 वोट जीतकर मेयर के पद पर कब्जा किया है. बीजेपी के अनूप गुप्ता अब चंडीगढ़ के नए मेयर होंगे. वही आम आदमी पार्टी को 14 वोट मिले है. अनुप गुप्ता किस्मत के नहीं बल्कि वैसे भी धनवान व्यक्ति है. अनुप गुप्ता का नाम शहर के बड़े कारोबारियों और समाजसेवियों में आता है. गुप्ता बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन के करीबी भी माने जाते है. अनूप गुप्ता साल 2021 में पहली बार पार्षद चुने गए थे.
पार्षद नामांकन में गुप्ता ने दिखाई थी 45 करोड़ की संपत्ति
मेयर चुनाव के लिए हुए इस दिलचस्प मुकाबले में अब किस्मत का ही खेल बचा था और किस्मत ने भी बीजेपी उम्मीदवार अनूप गुप्ता का ही साथ दिया. मजह एक वोट से अनुप गुप्ता ने जीत दर्ज की. अनुप गुप्ता किस्मत के साथ-साथ वैसे भी काफी धनवान व्यक्ति हैं. 2021 में पार्षद पद के नामांकन के लिए उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया था उसमें उन्होंने अपनी 45 करोड़ की संपत्ति का जिक्र किया था. पार्षद पद के लिए कोई भी ऐसा उम्मीदवार नही खड़ा था. जिसके पास इतनी संपत्ति हो. अनुप गुप्ता वार्ड नंबर-11 से पार्षद बने थे. अनुप गुप्ता के पिता भी पार्षद रह चुके हैं.
बीजेपी के लिए इस जीत के कई अहम मायने
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी है इस लिहाज से चंडीगढ़ में बीजेपी की जीत कई अहम मायने रखती है. बीजेपी के अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह लाड्डी को शिकस्त देकर जीत हासिल की है. बीजेपी को 15 तो आम आदमी पार्टी को 14 वोट मिले है कांग्रेस के पास 6 काउंसलर हैं, जबकि एक काउंसलर शिरोमणि अकाली दल के पास है. इस हिसाब से कोई क्रॉस वोटिंग भी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी का मेयर, अनूप गुप्ता जीते, आम आदमी पार्टी के जसबीर हारे