(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandigarh Mayor Election 2022: चंडीगढ़ मेयर की सीट पर AAP को झटका, बीजेपी की सर्वजीत कौर बनीं मेयर, जोरदार हंगामा
Chandigarh Mayor Election 2022: चंडीगढ़ मेयर सीट पर सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी आम आदमी पार्टी को जबर्दस्त झटका लगा है, ये सीट एक बार फिर से बीजेपी के खाते में चली गई हैं.
Chandigarh Mayor Election 2022: चंडीगढ़ मेयर सीट पर सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी आम आदमी पार्टी को जबर्दस्त झटका लगा है, ये सीट एक बार फिर से बीजेपी के खाते में चली गई हैं. बीजेपी की सर्वजीत कौर चंड़ीगढ़ की मेयर बन गई हैं. जिसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने सदन के अंदर की शोर-शराबा शुरू कर दिया और मेयर की कुर्सी के पास आकर जमकर हंगामा करने लगे. यही नहीं मेयर सर्वजीत कौर के बगल में आप की अंजु पटियाल भी बैठ गई हैं.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए कुल 28 वोट पड़े हैं, जिनमें 14 पार्षद आप, 13 पार्षद भाजपा और एक सांसद किरण खेर का वोट शामिल है. इस तरह से मेयर चुनाव में बीजेपी की सर्वजीत कौर और आप की अंजु पटियाल दोनों को 14-14 वोट पड़े थे, लेकिन आप की एक वोट की पर्ची फट गई थी, जिसके बाद उस वोट को रद्द कर दिया गया और सर्वजीत कौर एक वोट से जीत गई और मेयर बन गईं. इसके बाद से ही सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. आप पार्षदो ने नारेबाजी शुरू कर दी, और दोनों दलों के नेताओं के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई. हंगामा बढ़ते देख सदन में मार्शल को भी बुलाना पड़ा.
कांग्रेस और अकाली दल मतदान प्रक्रिया से रहे बाहर
चंडीगढ़ मेयर पद से चुनाव से कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद ने पहले मतदान प्रक्रिया से बाहर रहने के एलान कर दिया था जिसके बाद ये मुकाबला मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच हो गया था.
यह भी पढ़ें:
Omicron in India: देश के 27 राज्यों में ओमिक्रोन के अब तक 3071 मामले दर्ज, जानिए किस राज्य में क्या है ताजा स्थिति
सबसे पहले मेयर और उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होगा। पहले एक साल के लिए मेयर पद महिला के लिए रिजर्व है। आप ने अंजू कत्याल और भाजपा ने सरबजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है। चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। वहीं अब मतगणना जारी है।