Chandigarh: चंडीगढ़ मेयर का चुनाव स्थगित होने पर बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के निशाने पर आ गई है. आप से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने एक्स पर पोस्ट पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि अपनी अपरिहार्य हार को देखते हुए बीजेपी ने चंडीगढ़ में अपनी गंदी चालें चलाने की मशीनरी शुरू कर दी हैं. अगर हमारे देश में इस तरह की चुनाव प्रणाली है तो यह बेहद हतोत्साहित करने वाली बात है. बीजेपी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर चंडीगढ़ में मेयर चुनाव टालने की पुरजोर कोशिश कर रही है. हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे.
चंडीगढ़ मेयर का चुनाव टलने का कारण पीठासीन अधिकारी का बीमार होना बताया जा रहा है. गुरुवार दोपहर 11 बजे से नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए वोटिंग होनी थी. लेकिन, ठीक उससे पहले खबर आई कि पीठासीन अधिकारी के बीमार होने से चुनाव टाल दिया गया है. इसको लेकर कांग्रेस और आप पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंतिम समय में पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया गया है. साथ ही कांग्रेस-आप पार्षदों ने निगम कार्यालय के बाहर धरना दे दिया.
‘कांग्रेस-AAP के निशाने पर बीजेपी’
चंडीगढ़ मेयर चुनाव स्थगित होने को लेकर आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के अलावा राघव चड्ढा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल की प्रतिक्रिया आई है. सभी ने इसके लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी हार के डर से बौखला गई है. चंडीगढ़ मेयर के छोटे से चुनाव में बीजेपी की ये स्थिति है तो I.N.D.I.A गठबंधन में बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ेगी तो क्या स्थिति होगी. वहीं कांग्रेस नेता पवन बंसल ने इसे पूरी तरह से गैर लोकतांत्रिक बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हार को देखते हुए यह हथकंडा अपनाया है. जिसको लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को सिर्फ यूपी में नहीं इन राज्यों में भी सार्वजनकि छुट्टी का एलान, यहां देखें लिस्ट