Chandigarh Mayor Election: कांग्रेस-AAP की दोस्ती की पहली परीक्षा आज, लोकसभा चुनाव से पहले अहम है चंडीगढ़ मेयर का चुनाव, समझें पूरा गणित
Chandigarh Mayor Chunav: चंडीगढ़ में मेयर पद के लिए चुनाव होना है. जिसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. विपक्षी गठबंधन के दल कांग्रेस और AAP के बीच हुए गठबंधन ने चुनाव को रोचक बना दिया है.
Chandigarh News: आज चंडीगढ़ मेयर का चुनाव होने जा रहा है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में पूरा दमखम लगाया हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले हो रहा चंडीगढ़ मेयर का चुनाव कई मायनों में अहम है. सबसे खास बात यह है कि इस चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की बीजेपी से पहली चुनावी टक्कर है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आपस में हाथ मिलाकर बीजेपी को हराने की ठानी है. जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार का बीजेपी के मनोज सोनकर से मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव से पहले अहम है चंडीगढ़ मेयर चुनाव?
लोकसभा चुनाव से पहले चंडीगढ़ मेयर का चुनाव कई मायनों में अहम माना जा रहा है. AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि I.N.D.I.A गठबंधन अपना पहला मैच खेलने जा रहा है. ये चुनाव देश की राजनीति की तकदीर, तस्वीर, दशा और दिशा को बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर का चुनाव का लोकसभा चुनाव की नींव रखने वाला है. I.N.D.I.A गठबंधन के जीत रूपी रथ की चंडीगढ़ से शुरूआत होगी. आपको बता दें कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता किसी भी सूरत में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करने को राजी नहीं है अगर चंडीगढ़ में कांग्रेस-AAP गठबंधन जीत हासिल करता है तो पंजाब में भी दोनों पार्टियां गठबंधन को लेकर विचार कर सकती है. कुछ ऐसा ही हाल हरियाणा का भी है. पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ है अगर चंडीगढ़ में गठबंधन सफल होता है तो इसका असर जरूर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल सकता है.
2016 से बीजेपी का रहा है चंडीगढ़ पर कब्जा
चंडीगढ़ निगम में 8 साल से चुनाव जीतती आ रही भारतीय जनता पार्टी को मेयर की कुर्सी से हटाने के लिए आप और कांग्रेस ने गठबंधन किया है.कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस बार गठबंधन कर चंडीगढ़ में अपना मेयर बनाने की ठानी है. जिसमें कांग्रेस-AAP के गठबंधन के तहत मेयर पद के लिए AAP का उम्मीदवार है तो वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में है.