Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दोबारा मतदान या पुराने मतपत्र की फिर गिनती पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला लेगा. कोर्ट ने सोमवार को निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह से कड़े सवाल पूछे थे. साथ ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जमा बैलेट पेपर और रिकॉर्ड अपने पास तलब किया था. आज दोपहर 2 बजे यह तय होगा कि खराब किए गए पुराने मतपत्र की गिनती होगी या दोबारा मतदान होगा. कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई थी कि चंडीगढ़ के पार्षद दलबदल कर रहे हैं. इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई पर भी कोर्ट आज फैसला लेगा.
‘मतपत्रों और मतगणना की पूरी वीडियो-रिकॉर्डिंग का होगा अवलोकन’
सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने ‘‘खरीद-फरोख्त होने’’ का जिक्र करते हुए कहा है कि वह मंगलवार को चंडीगढ़ महापौर चुनाव के मतपत्रों और मतगणना के दिन की पूरी वीडियो-रिकॉर्डिंग का अवलोकन करेगा. न्यायालय ने कहा कि नए सिरे से मतदान का आदेश देने के बजाय, वह पहले ही डाले गए वोटों के आधार पर नतीजे घोषित करने पर विचार कर सकता है. अदालत ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से दिल्ली लाने के लिए एक न्यायिक अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है.
सोमवार को पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद पारित अपने आदेश में कहा, ‘‘हम निर्देश देते हैं कि मतपत्र, जो उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के संरक्षण में रखे गए हैं, कल सुबह 10:30 बजे रजिस्ट्रार जनरल द्वारा नामित एक न्यायिक अधिकारी द्वारा इस अदालत के समक्ष पेश किए जाएं. अदालत ने मसीह को मंगलवार को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
चंडीगढ़ महापौर चुनाव में बीजेपी की हुई थी जीत
भारतीय जनता पार्टी ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ महापौर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल की थी. महापौर पद के लिए भाजपा के मनोज सोनकर ने आप के कुलदीप कुमार को हराया, उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के 12 के मुकाबले 16 वोट मिले. आठ वोट अवैध घोषित किए गए. निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह पर आठ मतों को ‘‘विरूपित’’ करने का आरोप लगा है.
यह भी पढ़ें: Haryana Budget Session: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, BJP-JJP सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस