Chandigarh Mayor Election: क्यों टला चंडीगढ़ मेयर चुनाव? वजह आई सामने, पार्षदों से किया गया ये आग्रह
Chandigarh Mayor Chunav: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सभी की नजरें हैं, क्योंकि यह 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष के इंडिया गठबंधन के रूप में कांग्रेस और आप के एक साथ आने की पहली परीक्षा है.
Chandigarh: गुरुवार को होने वाला चंडीगढ़ मेयर चुनाव टल गया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने बीजेपी पर टालने का आरोप लगाया है. चुनाव को लेकर आधिकारिक बयान भी सामने आ गया है. बयान में पीठासीन अधिकारी के तबीयत खराब होने की बात कही गई है. पार्षदों को प्राप्त एक संदेश में सूचित किया गया है कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह का स्वास्थ्य खराब है. उपरोक्त के मद्देनजर, यह अनुरोध किया जाता है कि अगले आदेश प्राप्त होने तक एमसी कार्यालय न पहुंचें.
वहीं अधिकारी बयान में कहा गया है कि टेलीफोन पर पीठासीन अधिकारी के खराब स्वास्थ्य के संबंध में सूचना मिली है. अनिल मसीह को चंडीगढ़ नगर निगम (बिजनेस रेगुलेशन की प्रक्रिया संचालन) 1996 के विनियम 6(1) के तहत मेयर पद के लिए 18 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए पीठासीन अधिकारी के लिए नामित किया गया है. अनुरोध है कि आगे से आदेश प्राप्त होने पर कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए.
बीजेपी चुनाव रोकना चाहती है- पवन बंसल
इस बीच, आप और कांग्रेस पार्षदों ने इस घटनाक्रम पर अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा, "मुझे सूचित किया गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों को चंडीगढ़ नगर निगम कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है क्योंकि पीठासीन अधिकारी ठीक नहीं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे (बीजेपी) चुनाव रोकना चाहते हैं, हम हाईकोर्ट जाएंगे."
बता दें कि सभी की निगाहें चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर हैं, क्योंकि यह 2024 के लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले विपक्ष के इंडिया गठबंधन के रूप में कांग्रेस और आप के एक साथ आने की पहली परीक्षा है. गठबंधन के मुताबिक, आप मेयर की सीट के लिए चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव लड़ेगी. 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 14 पार्षद, आप के 13 पार्षद और कांग्रेस के सात पार्षद हैं. सदन में शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है.
ये भी पढ़ें- Punjab Politics: प्रताप सिंह बाजवा का मुख्यमंत्री मान पर निशाना, बोले- 'आप हमेशा नहीं रहने वाले हैं CM'