Chandigarh Mayor Chunav: चंडीगढ़ (Chandigarh) नगर निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव अब 30 जनवरी को सुबह 10 बजे होंगे. बुधवार (24 जनवरी) को पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) हाई कोर्ट ने तारीख तय की. चंडीगढ़ प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव तय कर रखे थे. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (Congress) का गठबंधन जल्दी चुनाव कराना चाहता था जिसे लेकर याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई थी. दरअसल, पहले 18 जनवरी को चुनाव रखे गए थे मगर प्रिसिडिंग ऑफिसर अनिल मसीह के बीमार होने के चलते चुनाव नहीं हो पाए थे. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस गठबंधन ने आरोप लगाया था कि बीजेपी हार डर की वजह से चुनावों से बच रही है.


जब 6 फरवरी को दोबारा चुनाव की घोषणा की गई थी तब बयान में कहा गया था यह फैसला सीनियर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति के मूल्यांकन के बाद लिया गया है. 18 फरवरी का चुनाव रद्द होने के बाद कांग्रेस और आप दोनों ने बीजेपी पर निशाना साधा था. दोनों पार्टियों ने मेयर के इलेक्शन के लिए गठबंधन किया है. कांग्रेस नेता पवन बंसल ने आरोप लगाए थे बीजेपी चुनाव रोकना चाहती हैं, हम आगे बढ़ेंगे और हाई कोर्ट जाएंगे. जैसा कहा गया था ठीक उसी तरह आप और कांग्रेस ने कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसके बाद 30 जनवरी को चुनाव कराए जाना तय हुआ. 


कांग्रेस ने पीठासीन अधिकारी की बीमार को बताया चाल
कांग्रेस नेता पवन बंसल ने यह भी दावा किया था कि इंडिया गठबंधन इस चुनाव में जीत रही है और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. कांग्रेस ने यहां तक दावा किया कि पीठासीन अधिकारी बीमार नहीं हैं बल्कि यह बीजेपी की रणनीति है और इससे पता चलता है कि वह लोकतंत्र को खत्म करने और स्वतंत्र चुनाव न कराने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 14, आप के 13 और कांग्रेस के सात पार्षद हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है. ऐसे में इंडिया गठबंधन चुनाव में मजबूत स्थिति में दिख रहा है. 


ये भी पढ़ें- 'पंजाब में हमारा कांग्रेस के साथ कुछ नहीं है', CM भगवंत मान ने गठबंधन को लेकर सबकुछ किया साफ?