Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ AAP के अध्यक्ष का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- 'पार्षदों को डराकर अपनी पार्टी में किया शामिल'
Chandigarh Mayor Chunav: सनी सिंह अहलूवालिया ने कहा आज से तीन दिन पहले जो पार्षद बीजेपी के खिलाफ धरना दे रहे थे, लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्हीं को इन लोगों ने डराकर पार्टी में शामिल किया है.
![Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ AAP के अध्यक्ष का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- 'पार्षदों को डराकर अपनी पार्टी में किया शामिल' Chandigarh Mayor Election Chandigarh AAP Chief Sunny Singh Ahluwalia said BJP intimidated AAP councilors and included them in party Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ AAP के अध्यक्ष का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- 'पार्षदों को डराकर अपनी पार्टी में किया शामिल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/4a7f8be68e5145f02dc40ca52be8381c1708322053297489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh News: आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर सनी सिंह अहलूवालिया (Sunny Singh Ahluwalia) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. सनी सिंह अहलूवालिया कहा कि बीजेपी की यह साजिश बहुत पहले से चल रही है.
सनी सिंह अहलूवालिया कहा कि पहले 18 जनवरी को चुनाव पोस्टपोन कर दिया जाता है, फिर 30 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह धांधली करके वोटों का इनवैलिड कर देते हैं. इसके बाद जब हम सुप्रीम कोर्ट जाते हैं, तो इन्हें समय मिल जाता और ये उसी समय 'ऑपरेशन लोटस' लॉन्च कर देते हैं. आज से तीन दिन पहले जो पार्षद बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे थे, उन्हीं को इन लोगों ने डरा कर धमका कर या खरीद फरोख्त करके अपनी पार्टी में शामिल किया है.
#WATCH | Chandigarh: On 3 AAP Councillors joining BJP, Chandigarh AAP President Dr Sunny Singh Ahluwalia says, "... They launched 'Operation Lotus'. The councillors who were protesting against them just three days ago, fighting for democracy, were either threatened or brought by… pic.twitter.com/7DVnwrxsuF
— ANI (@ANI) February 19, 2024
ये तीन पार्षद बीजेपी में शामिल
दरअसल आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के तीन पार्षदों ने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण सूद ने कहा कि आप के तीन पार्षद नेहा, पूनम और गुरुचरण काला पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. बता दें बीजेपी ने 30 जनवरी को मेयर पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की थी, जिससे आप और कांग्रेस के गठबंधन को झटका लगा था. रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर मत पत्रों में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था.
मनोज सेनकर पर लगा था ये आरोप
मनोज सोनकर ने मेयर पद के लिए हुए चुनाव में 'आप' के कुलदीप कुमार को मात दी थी. मनोज सोनकर को 16, जबकि कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले थे. इसके साथ ही आठ वोट अवैध घोषित किए गए थे. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने अनिल मसीह को अल्पसंख्यक विंग के महासचिव पद से हटा दिया था. अब आप के तीन पार्षदों के पाला बदलने से यह तय है कि जब भी मेयर के नए चुनाव होंगे तो पलड़ा बीजेपी के पक्ष में झुक जाएगा.
इससे पहले, 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 14 पार्षद थे और आप के 13 पार्षद थे. आप को तीन पार्षदों के बीजेपी में जाने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पास 17 पार्षद बच गए हैं, जबकि बीजेपी के पास सांसद और अकाली दल का वोट मिलाकर 19 हो गए हैं. चंडीगढ़ कॉरपोरेशन में कुल 35 पार्षद हैं, जबकि एक वोट सांसद का होता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)