Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ को आज मिलेगा नया मेयर और डिप्टी मेयर, चुनाव से पहले लागू हुई धारा 144
Chandigarh में आज मेयर, सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए मतदान होगा. इसके मद्देनजर प्रशासन ने नगर निगम भवन, सेक्टर-17, चंडीगढ़ और उसके 50 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया है.
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में मंगलवार मेयर, सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए चुनाव होने हैं. चुनाव के बाद चंडीगढ़ को अपना नया मेयर मिल जाएगा. बता दें कि साल 2022 में चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव हुए थे. इन चुनावों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला और आप ने 35 में से 14 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. वहीं बीजेपी 12 सीटें हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर रही थी. इन चुनावों में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 8 सीटें ही आई थीं.
मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर होने वाले चुनावों में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारेंगे. आज सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले मेयर पद के लिए मतदान में आप और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. इसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए है और नगर निगम भवन, सेक्टर-17, चंडीगढ़ और उसके 50 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दिया है.
बीजेपी की जीत लगभग तय
बता दें कि सासंदों का वोट मिलाकर बीजेपी के खाते में पहले से ही 15 वोट हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के पास केवल जीते हुए 14 पार्षदों का ही साथ है. ऐसे में बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.मेयप पद के लिए बीजेपी के अनूप गुप्ता और आप के जसबीर सिंह लाड्डी के बीच चुनाव होंगे. वहीं सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी की तरफ से कंवरजीत राणा और आप की तरफ से तरूणा मेहता के बीच सीधआ मुकाबला देखा जा सकता है.डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी ने हरजीत सिंह और आप ने सुमन सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
डीसी विनय प्रताप सिंह की निगरानी में चुना जाएगा नया मेयर
चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है.आज सुबह 11 बजे से डीसी विनय प्रताप सिंह की निगरानी में मतदान होना है. मतदान के कुछ समय बाद ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे जिसके बाद चुने गए मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करवाएंगे.
ये भी पढ़ें: Ram Rahim Parole: गुरमीत राम रहीम ने फिर डाली पैरोल की अर्जी, इस बार बताई ये वजह