Chandigarh News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है. इस बीच चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी का मेयर बने. अभी कांग्रेस के कुछ पार्षद और कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइन करेंगे. आप के भी पार्षद और कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइन करेंगे. आप के पार्षद बहुत दुखी थे.
बीजेपी के चंडीगढ़ इकाई के प्रमुख जतिंदर पाल मल्होत्रा ने जानकारी दी कि 'मेयर मनोज सोनकर ने निगम आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का प्रोपेगेंडा खुलकर सामने आ गया है. वह देश के बाकी हिस्सों में एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं और चंडीगढ़ में गठबंधन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं चाहते थे कि कांग्रेस का मेयर हो, इसलिए उन्होंने क्रॉस वोटिंग की.'
जल्द ही और लोग होंगे बीजेपी में शामिल
जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि 'AAP के प्रचार को रोकने के लिए, उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. AAP-कांग्रेस के और कार्यकर्ता, पार्षद जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस और आप के बीच कोई गठबंधन नहीं है और वह सिर्फ जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. इस वजह से पहले ही आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. '
तीन पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन
दरअसल आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के तीन पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरण काला दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. तीनों पार्षदों ने बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े से मुलाकात की. तीनों पार्षदों का बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के साथ पार्टी का पटका पहनाकर बीजेपी में स्वागत किया है. विनोद तांवड़े चंडीगढ़ मेयर चुनाव के प्रभारी भी हैं.
आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
बता दें सुप्रीम कोर्ट में आज (19 फरवरी) को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कथित धांधली को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर लगे आरोपों पर सुनवाई होनी है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन से मेयर पद के कैंडिडेट रहे कुलदीप कुमार की याचिका पर सुनवाई होगी. कुलदीप कुमार ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह पर वोटिंग के दौरान धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था.