Chandigarh: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस ने चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने बताया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में चंडीगढ़ मेयर चुनाव साथ में लड़ने की सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि ये फैसला हुआ है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आप मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं कांग्रेस सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी.


पवन बंसल ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर जो इंडिया गठबंधन जो बना है, उसमें कांग्रेस और आप दोनों शामिल हैं. दोनों ही दलों के शीर्ष नेताओं के बीच मीटिंग हुई है. आम सहमति बनी हुई है कि सभी को एक होकर लोकतंत्र को मजबूत करना है. उसी को लेकर फैसला हुआ है कि मेयर का पोस्ट आप पार्टी लड़ेगी, वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस लडे़गी. अच्छे बहुमत से हमारे उम्मीदवार जीतेंगे."



18 जनवरी को है चंडीगढ़ मेयर चुनाव


बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले बीजेपी के पार्षद गुरचरणजीत सिंह काला शनिवार को आप में शामिल हुए थे. काला के शामिल होने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम में आप पार्षदों की संख्या अब 13 हो गई है. बीजेपी के अब 14 पार्षद हैं, पार्टी के पास पदेन सदस्य स्थानीय सांसद भी हैं, जिन्हें इन चुनाव में वोट करने का अधिकार है. चंडीगढ़ के 35 सदस्यीय निगम में कांग्रेस के सात जबकि अकाली दल के एक पार्षद हैं. वहीं कुछ दिनों पहले आप के पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू बीजेपी में शामिल हो गए थे, जो पार्टी के लिए बड़ा झटका था. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव 18 जनवरी को होगा.


ये भी पढ़ें- Punjab Politics: अकाली दल निकालेगी 'पंजाब बचाओ यात्रा', सुखबीर बादल ने की AAP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर ये अपील