Chandigarh Mayor Election: जिस अधिकारी पर लग रहे हैं चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप, उन्होंने क्या कहा?
Chandigarh Mayor Election News: प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह का कहना है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव शुरू होने से पहले सांसदों, विधायकों और पार्षदों व पोलिंग एजेंट से बातचीत की थी. सभी से फ्री एंड फेयर चुनाव में सहयोग की अपील की थी.
Chandigarh News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) परिणाम को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के आरोपों के बाद पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह (Presiding Officer Anil Masih ) ने सामने आकर बुधवार को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस (Congress) के नेताओं को आरोप लगाने का आधिकार है. जांच से साफ हो जाएगा कि कौन गलत है और कौन सही, लेकिन उन्होंने जो किया वो लोकतंत्र की हत्या और चुनाव प्रक्रिया को हाईजैक करने का षडयंत्र है.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव मेयर का चुनाव के लिए नियुक्त प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ''मुझे संबंद्ध प्राधिकारी द्वारा प्रिजाइडिंग अफसर नियुक्त किया गया था. चुनाव कराने की मेरी जिम्मेवारी थी. मेयर चुनाव नियमानुसार सुबह में शुरू हुआ. पूरी चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले मैंने सभी पार्टियों के सांसदों, विधायकों और पार्षदों व पोलिंग एजेंट से बातचीत की. सभी से फ्री एंड फेयर चुनाव कराने में सहयोग की अपील की थी. मतदान शांतिपूर्ण तरीके हुआ.''
#WATCH | Presiding Officer for Chandigarh Mayor election, Anil Masih says, "...A total of 36 votes were cast. When we were issuing the ballot papers, a few AAP and Congress Councillors were concerned that the papers had spots and marks - so, they asked me to change around 11… pic.twitter.com/m5Bp9YUy3J
— ANI (@ANI) January 30, 2024
'AAP-Congress नेताओं की मांग पर बदले 11 मतपत्र'
प्रिजाइडिंग अफसर ने कहा कि मेयर चुनाव के लिए जब हम मतपत्र जारी कर रहे थे, तो आप और कांग्रेस कुछ पार्षदों ने कुछ बैलेट पेपर धब्बे और निशान को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की. उन्होंने मुझसे लगभग 11 मतपत्र बदलने के लिए कहा मैंने उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए विचाराधीन मतपत्रों को एक तरफ रख दिया और उसकी जगह नये मतपत्र जारी किए गए.
'आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन'
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, ''आज मेयर के चुनाव में तो ये लोग रंगे हाथों पकड़े गए, ये वीडियो सामने आ गया. अभी तक देश में ना जाने कितने चुनावों में इन्होंने इस किस्म के फर्जीवाड़े किए होंगे, ना जाने कितने चुनाव इस तरह बेईमानी से जीते होंगे?'' चंडीगढ़ महापौर चुनाव में बीजेपी ‘गुंडागर्दी’ में संलिप्त रही. आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है. अगर लोगों ने इसे मिलकर नहीं रोका, तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक होगा.