Chandigarh News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Election) परिणाम को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के आरोपों के बाद पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह (Presiding Officer Anil Masih ) ने सामने आकर बुधवार को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस (Congress) के नेताओं को आरोप लगाने का आधिकार है. जांच से साफ हो जाएगा कि कौन गलत है और कौन सही, लेकिन उन्होंने जो किया वो लोकतंत्र की हत्या और चुनाव प्रक्रिया को हाईजैक करने का षडयंत्र है. 


चंडीगढ़ मेयर चुनाव मेयर का चुनाव के लिए नियुक्त प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ''मुझे संबंद्ध प्राधिकारी द्वारा प्रिजाइडिंग अफसर नियुक्त किया गया था. चुनाव कराने की मेरी जिम्मेवारी थी. मेयर चुनाव नियमानुसार सुबह में शुरू हुआ. पूरी चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले मैंने सभी पार्टियों के सांसदों, विधायकों और पार्षदों व पोलिंग एजेंट से बातचीत की. सभी से फ्री एंड फेयर चुनाव कराने में सहयोग की अपील की थी. मतदान शांतिपूर्ण तरीके हुआ.''






'AAP-Congress नेताओं की मांग पर बदले 11 मतपत्र'


प्रिजाइडिंग अफसर ने कहा​ कि मेयर चुनाव के लिए जब हम मतपत्र जारी कर रहे थे, तो आप और कांग्रेस कुछ पार्षदों ने कुछ बैलेट पेपर धब्बे और निशान को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की. उन्होंने मुझसे लगभग 11 मतपत्र बदलने के लिए कहा मैंने उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए विचाराधीन मतपत्रों को एक तरफ रख दिया और उसकी जगह नये मतपत्र जारी किए गए. 


'आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन'


इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, ''आज मेयर के चुनाव में तो ये लोग रंगे हाथों पकड़े गए, ये वीडियो सामने आ गया. अभी तक देश में ना जाने कितने चुनावों में इन्होंने इस किस्म के फर्जीवाड़े किए होंगे, ना जाने कितने चुनाव इस तरह बेईमानी से जीते होंगे?'' चंडीगढ़ महापौर चुनाव में बीजेपी ‘गुंडागर्दी’ में संलिप्त रही. आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है. अगर लोगों ने इसे मिलकर नहीं रोका, तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक होगा.


Gurugram Crime: मामूली बात पर खूनी खेल, जन्मदिन मना रहे छात्रों पर हमला, एक की मौत, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच