Bhagwant Mann on Chandigarh Mayor Election Result: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद चंडीगढ़ में बीजेपी ने मेयर के चुनाव में जीत दर्ज की है. बीजेपी के मनोज कुमार सोनकर को 16 वोट मिले हैं. वहीं आप के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को मात्र 12 वोट मिले. जबकि 8 वोटों को रद्द कर दिया गया. वोटों को रद्द किए जाने पर आम आदमी पार्टी विरोध में उतर गई है. इस मामले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और बीजेपी पर बड़ी साजिश का आरोप लगाया है.


भगवंत मान ने कहा, ''उनके 16, हमारे 12, 8 कैंसिल...उनके 16 के 16 लोगों को वोट करने आता है और हमारे आठ को आता ही नहीं है. पिछली बार भी उन्होंने वोट किया था. अब वो वोट करना ही भूल गए. लोकतंत्र की लूट हुई है आज. बीजेपी ने अपने बीजेपी अल्पसंख्यक विंग के हेड अनिल मसीह को यहां अफसर बनाया. 18 तारीख को उन्होंने कहा कि रीढ़ की हड्डी में दिक्कत है, नहीं आ सकता. आज असल में पता चल गया कि इनकी रीढ़ ही नहीं है. स्पाइनलेस हैं...ऊपर से जो ऑर्डर आया वही कर दिया.'