Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा लेकिन AAP को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस को फायदा हुआ. कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी ने सीनियर डिप्टी मेयर और तरुणा मेहता ने डिप्टी मेयर पद पर जीत हासिल की.
बीजेपी की ओर से इस चुनाव में सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पद के लिए लखबीर सिंह बिल्लू को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के उम्मीदवारों ने दोनों पदों पर बीजेपी प्रत्याशियों को पटखनी दी. मेयर पद पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी उतारा था लेकिन पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा.
बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला बनीं चंडीगढ़ की मेयर
उधर, बीजेपी मेयर पद जीतने में कामयाब रही. बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला चंडीगढ़ नगर निगम की नई मेयर चुनी गई. हरप्रीत ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रेम लता को हराकर जीत दर्ज की. हरप्रीत कौर बबला को 19 और प्रेम लता को 17 वोट मिले. AAP-कांग्रेस गठबंधन के पास बहुमत होने के बावजूद बीजेपी ने मेयर का चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की.
चंडीगढ़ नगर निगम में किसके कितने पार्षद?
चुनाव में कोई भी वोट अवैध नहीं पाया गया. नतीजों की घोषणा पीठासीन अधिकारी रमणीक सिंह बेदी ने की. मेयर चुनाव में मुकाबला बीजेपी और आप-कांग्रेस गठबंधन के बीच था. चंडीगढ़ नगर निगम के 35 सदस्यीय सदन में आप के 13 पार्षद हैं और उसकी सहयोगी कांग्रेस के 6 पार्षद हैं.
बीजेपी के पास 16 पार्षदों की संख्या है.
इसके अलावा, चंडीगढ़ के सांसद के पास 35 सदस्यीय नगर निगम के पदेन सदस्य के रूप में मतदान का अधिकार भी है. मौजूदा सांसद कांग्रेस के मनीष तिवारी हैं, बीजेपी उम्मीदवार की जीत से संकेत मिला कि मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग हुई. आप-कांग्रेस के तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की.
ये भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu: नए लुक में दिखे नवजोत सिंह सिद्धू, 5 महीने में घटाया 33 किलो वजन, जानें- ऐसा क्या किया?