Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी है. निकाय चुनाव में AAP सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है. इस जीत AAP के हौसले बुलंद है. आम आदमी पार्टी इसे विधानसभा चुनावों का ट्रेलर बता रही है. लेकिन चंडीगढ़ के निकाय चुनावों के आंकड़ों ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है. सवाल ये कि आखिरकार चंडीगढ़ का मेयर कौन ? नगर निगम में कुर्सी किसे मिलेगी? 


AAP बनकर उभरी है सबसे बड़ी पार्टी


चंड़ीगढ़ नगर निगम में कुल 35 सीटों पर चुनाव हुआ है. आप को 14, बीजेपी को 12 सीट, कांग्रेस को 8 और अकाली को एक सीट मिली है. यानी चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बहुमत किसी को नहीं मिला है. ऐसे में आम आदमी पार्टी को अब सेंधमारी का डर सता रहा है. आप ने सभी विजयी पार्षदों को चंडीगढ़ के प्राइवेट होटल में रोका है. होटल में मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा इन पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं. मेयर की कुर्सी के लिए रणनीति बनाई जा रही है.


AAP उम्मीदवार ने मौजूदा मेयर और बीजेपी उम्मीदवार को हराया


बता दें कि इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. AAP उम्मीदवार ने चंडीगढ़ के मौजूदा मेयर और बीजेपी उम्मीदवार रविकांत को 828 मतों से हराया है. साफ है कि AAP इसे आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुभ संकेत मान रही है. लेकिन विरोधी इसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने बता रहे हैं. ज्ञात हो कि किसान आंदोलन के बाद पंजाब के पास ये पहला स्थानीय चुनाव है. अगर सियासी दलों की जीत और लोकप्रियता का ट्रेड यही रहा तो क्या पंजाब विधानसभा चुनाव में भी त्रिशुंक नतीजे आने वाले हैं?