Chandigarh News: चंडीगढ़ को अपना नया मेयर 8 जनवरी को मिलने जा रहा है. मेयर चुनाव में टूट के खतरे के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी ने अपने सभी पार्षदों को दिल्ली शिफ्ट कर लिया है. पहले ही अपना एक पार्षद गंवा चुकी कांग्रेस पार्टी भी अपने बाकी बचे पार्षदों को राजस्थान ले गई है. मेयर चुनाव के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है.


कांग्रेस पार्टी पहले ही मेयर की रेस से बाहर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि उसके पास नंबर नहीं है. इसलिए अब रेस में सिर्फ बीजेपी और आम आदमी पार्टी ही बचे हैं. मेयर पद के लिए नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीफ 4 जनवरी है. 


चंडीगढ़ के नए मेयर का चुनाव 8 जनवरी को सुबह 1 बजे चंडीगढ़ नगर निगम के ऑफिस में होगा. मेयर के साथ ही चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर भी चुने जाएंगे. चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर के लिए सीक्रेट बैलेट के जरिए वोटिंग होगी. सिर्फ महिला पार्षद ही मेयर पद के लिए नॉमिनेशन अप्लाई कर सकती हैं क्योंकि मेयर की पोस्ट महिला पार्षद के लिए रिजर्व रखी गई है. 


क्या है स्थिति?


24 दिसंबर को हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा 14 पार्षद जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. बीजेपी 12 पार्षद के साथ दूसरे नंबर पर थी. वहीं कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट मिलने के बावजूद सिर्फ 8 सीटों पर ही जीत मिली, जबकि शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद ने विजय हासिल की.


कांग्रेस की एक पार्षद हरप्रीत कौर बादल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी के पास 13 पार्षद के अलावा सांसद किरण खैर का वोट भी है. 36 सीटों पर सदन में जीत दर्ज करने के लिए मेयर को 19 वोट हासिल करने की जरूरत है.


Haryana News: डाडम में तीसरे दिन भी जारी रहा बचाव कार्य, कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप