(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP-कांग्रेस को झटका, BJP ने जीता चुनाव, राघव चड्ढा क्या बोले?
Chandigarh Mayor Elections 2024 Live: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने गठबंधन किया था.
LIVE
Background
Chandigarh Mayor Elections Live: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले इसके रिजल्ट को लेकर सभी की निगाहें टिकी है. इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने गठबंधन किया है. दोनों दलों का बीजेपी से मुकाबला है.
समझौते के तहत AAP मेयर की सीट के लिए चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव लड़ रही है. 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 14 पार्षद, AAP के 13 और कांग्रेस के 7 पार्षद हैं.
इससे पहले 18 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह के बीमार होने के चलते चुनाव को स्थगित कर दिया गया. इसको लेकर आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी हार को देखते हुए जानबूझकर चुनाव टाल रही है.
इसके बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया. इसपर 24 जनवरी को हाई कोर्ट ने 30 जनवरी की तारीख तय की.
Chandigarh Mayor Elections: हार के बाद फूट-फूटकर रोए आप उम्मीदवार
चंडीगढ़ से आप के मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे. उन्हें बीजेपी के मनोज सोनकर ने मात दी है.
VIDEO | AAP's Chandigarh mayor candidate Kuldeep Kumar breaks down after results of mayoral polls were announced.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2024
BJP candidate Manoj Sonkar defeated AAP's Kuldeep Kumar to win Chandigarh Mayor's post. pic.twitter.com/cArmRY0H8B
Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिजल्ट
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आप के सांसद राघव चड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हमने जो देखा, वो राष्ट्रद्रोह था. आज के फर्जीवाड़े को राष्ट्रद्रोह ही कहा जा सकता है. बीजेपी ने फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीता. बीजेपी ने हार को देख षडयंत्र करा दिया. राघव चड्डा ने कांग्रेस नेता पवन बंसल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Chandigarh Mayor Election Result 2024: सीएम केजरीवाल का BJP पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बेहद चिंताजनक है.''
Chandigarh Mayor Election Result: AAP ने लगाए धांधली के आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) की पार्षद प्रेलता ने कहा कि हम रिलल्ट के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे. आज बीजेपी ने धोखे से जीत हासिल की है. मेरे हाथ से बैलेट छीन लिया गया. किरण खेर मैडम लगातार इशारा कर रही थीं. 8 वोट अवैध कैसे हो सकते हैं?
Chandigarh Mayor Elections: किसे कितने वोट?
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार को 16 वोट मिले. वहीं आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने 12 वोट हासिल किए. वहीं 8 वोट रद्द कर दिया गया.