Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP-कांग्रेस को झटका, BJP ने जीता चुनाव, राघव चड्ढा क्या बोले?
Chandigarh Mayor Elections 2024 Live: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने गठबंधन किया था.
चंडीगढ़ से आप के मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगे. उन्हें बीजेपी के मनोज सोनकर ने मात दी है.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आप के सांसद राघव चड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हमने जो देखा, वो राष्ट्रद्रोह था. आज के फर्जीवाड़े को राष्ट्रद्रोह ही कहा जा सकता है. बीजेपी ने फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीता. बीजेपी ने हार को देख षडयंत्र करा दिया. राघव चड्डा ने कांग्रेस नेता पवन बंसल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बेहद चिंताजनक है.''
आम आदमी पार्टी (आप) की पार्षद प्रेलता ने कहा कि हम रिलल्ट के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे. आज बीजेपी ने धोखे से जीत हासिल की है. मेरे हाथ से बैलेट छीन लिया गया. किरण खेर मैडम लगातार इशारा कर रही थीं. 8 वोट अवैध कैसे हो सकते हैं?
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार को 16 वोट मिले. वहीं आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने 12 वोट हासिल किए. वहीं 8 वोट रद्द कर दिया गया.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने राष्ट्रीय महासचिव विनोद तांवड़े को इंचार्ज बनाया है. विनोद तांवड़े चंडीगढ़ पहुंचे हैं.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार ने जीत दर्ज की है.
शुरुआत में मेयर पद के लिए मतदान हो रहा है और वोटों की गिनती के बाद नवनिर्वाचित मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव कराएंगे. चंडीगढ़ के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह मतदान प्रक्रिया के दौरान मौजूद हैं, प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है.
चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर ने मेयर चुनाव के लिए डाला वोट.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. कुल 35 पार्षद और सांसद किरण खेर वोट डालेंगे.
एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि मेयर चुनाव के मद्देनजर नगर निगम कार्यालय के बाहर पुलिस बल, आईटीबीपी के जवान, आरएएफ और सीआरपीएफ बल तैनात हैं. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारी सुरक्षा तैनात की गई है.
कुछ समय बाद चंडीगढ मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होगी. आप और कांग्रेस मिलकर ये चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन का मुकाबला बीजेपी से है.
मेयर चुनाव के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी. चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
इस साल चंडीगढ़ में अनुसूचित जाति के लिए मेयर की सीट आरक्षित की गई है. बीजेपी ने मनोज सोनकर को मैदान में उतारा है, जबकि AAP ने कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है. सीनियर मेयर पद के लिए बीजेपी ने कुलजीत संधू को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने गुरप्रीत सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी ने राजिंदर शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस की निर्मला देवी से होगा.
सदन के पांच साल के कार्यकाल के दौरान हर साल तीन पदों के लिए चुनाव होते हैं. कांग्रेस 2022 और 2023 में वोटिंग से दूर रही थी, जिससे चुनाव में बीजेपी की जीत हुई. मेयर का चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से किया जाता है.
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को देखते हुए मेयर दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
इंडिया गठबंधन में शामिल AAP मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार उतार रही है. 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 14 पार्षद हैं. चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर के पास भी मतदान का अधिकार है. वहीं आप के पास 13 पार्षद हैं और कांग्रेस के पास 7 पार्षद हैं. यहां शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है.
चंडीगढ़ मेयर के लिए 18 जनवरी को होना था, लेकिन पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे 6 फरवरी तक के लिए टाल दिया था. इसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा. अदालत ने आज चुनाव कराने के आदेश दिए.
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग को देखते हुए अर्धसैनिक बल के जवानों सहित करीब 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि 'इंडिया' गठबंधन की पहली जीत की खबर चंडीगढ़ से आ सकती है.
चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सुबह 10 बजे शुरू होगा. इस चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन से है.
बैकग्राउंड
Chandigarh Mayor Elections Live: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले इसके रिजल्ट को लेकर सभी की निगाहें टिकी है. इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने गठबंधन किया है. दोनों दलों का बीजेपी से मुकाबला है.
समझौते के तहत AAP मेयर की सीट के लिए चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर चुनाव लड़ रही है. 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 14 पार्षद, AAP के 13 और कांग्रेस के 7 पार्षद हैं.
इससे पहले 18 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह के बीमार होने के चलते चुनाव को स्थगित कर दिया गया. इसको लेकर आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी हार को देखते हुए जानबूझकर चुनाव टाल रही है.
इसके बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया. इसपर 24 जनवरी को हाई कोर्ट ने 30 जनवरी की तारीख तय की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -