(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandigarh Mayor Elections 2024 Highlights: नहीं हो सका चंडीगढ़ मेयर चुनाव, HC पहुंचा मामला, जानें- आज क्या-क्या हुआ?
Chandigarh Mayor Election 2024 Highlights: चंडीगढ़ में आज नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान नहीं हो सका. 23 जनवरी को इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होगी.
LIVE
Background
Chandigarh Mayor Election Highlights चंडीगढ़ में सियासी पारा आज पूरी तरह गर्म रहा. गुरुवार को नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान नहीं हो सका. पहली बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जिसने चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में स्थित नगर निगम कार्यालय में सुबह 11 बजे से मतदान शुरू होना था. सबसे पहले मेयर पद लिए वोट डाला जाने वाला था, उसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और फिर डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग होनी थी, लेकिन नहीं हो पाया.
चंडीगढ़ नगर निगम में हर साल मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान करवाया जाता है. तीनों पदों के उम्मीदवारों का कार्यकाल एक साल तक का रहता है. चंडीगढ़ मेयर का पद इस साल अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मेयर पद के लिए सिर्फ पार्षद मतदान करते है जनता इसमें वोट नहीं करती.
किस पद के लिए कौन है मैदान में?
बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी मनोज सोनकर और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन से कुलदीप कुमार मेयर उम्मीदवार है. वहीं बीजेपी से सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कुलदीप संधू और डिप्टी मेयर पद के लिए राजिंदर शर्मा मैदान में है. कांग्रेस की तरफ से सीनियर डिप्टी मेयर के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गैबी और डिप्टी मेयर पद के लिए निर्मला देवी चुनाव मैदान में है.
खतरे में बीजेपी की बादशाहत
चंडीगढ़ नगर निगम में मौजूदा समीरकरण के हिसाब से 35 सदस्य है. इसमें बीजेपी के पास सबसे ज्यादा 14 पार्षद हैं तो वहीं एक वोट चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का भी है. आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद हैं. कांग्रेस के 7 तो अकाली दल का एक पार्षद हैं कांग्रेस-AAP के गठबंधन के बाद मेयर चुनाव के समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं. मेयर बनने के लिए 19 वोट की जरूरत होती है. कांग्रेस-AAP का गठबंधन होने से इनके 20 वोट हो जाते हैं. ऐसे में इस बार बीजेपी की बादशाहत खतरे में दिखाई दे रही है.
Chandigarh Mayor Poll Live: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर 23 जनवरी को होगी कोर्ट में सुनवाई
चंडीगढ़ मेयर चुनाव गुरुवार को नहीं हो सका. इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने चुनाव कराने के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है. हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 23 जनवरी को होगी.
Chandigarh Mayor Election Live: राघव चड्ढा की मांग- दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त हो
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कहा, "हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए. चुनाव आज निर्धारित थे. बीजेपी पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है. यह साफ दिखाता है कि कायर बीजेपी इंडिया गठबंधन से डर गई."
Chandigarh Mayor Poll Live: चंडीगढ़ मेयर चुनाव कराने वाले पीठासीन अधिकारी अस्पताल में भर्ती
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी ने मेयर चुनाव टालने की मंशा से पीठासीन अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने पूरी तरह से अलोकतांत्रिक काम किया है."
Chandigarh Mayor Election Live: बीजेपी पुलिस से मिलकर उड़ा रहीं संविधान की धज्जियां- गाबी
चंडीगढ़ मेयर चुनाव शुरू नहीं होने पर कांग्रेस पार्षद और सीनियर डिप्टी मेयर के उम्मीदवार गुरप्रीत गाबी ने कहा है कि बीजेपी पुलिस प्रशासन से मिलकर सरेआम संविधान की धज्जियां उड़ा रही हैं.
Chandigarh Mayor Poll Live: 'चंडीगढ़ मेयर चुनाव नहीं करना चाहती बीजेपी'
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार से डर रही है, यही वजह है कि चुनाव नहीं करना चाहती. कांग्रेस नेता पवन बंसल का कहना है कि कांग्रेस हाईकोर्ट जाएगी.