Chandigarh: चंडीगढ़ में मेयर AAP का, फिर BJP कैसे जीत गई ये 2 अहम पद? समझें समीकरण
Chandigarh Nagar Nigam: चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव इस साल काफी राजनीतिक घटनाक्रमों वाला रहा है. चंडीगढ़ नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मेयर की घोषणा की गई.
Chandigarh: चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कुलदीप सिंह संधू ने जीत दर्ज की है. बीजेपी उम्मीदवार को 19 वोट मिले तो वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार गुरप्रीत गाबी को 16 वोट ही मिले. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर भी बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी राजिंदर सिंह इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी निर्मला देवी को हराकर डिप्टी मेयर बने हैं.
चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर के पद पर अब आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार रहेंगे तो वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के परिणाम को 20 फरवरी को पलटते हुए आप-कांग्रेस गठबंधन के पराजित उम्मीदवार कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया था.
कुल 35 सदस्यीय नगर निगम सदन में बीजेपी के 17 पार्षद हैं. आप के तीन पार्षदों के 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल होने के बाद संख्या 14 से बढ़कर 17 हो गई थी. ‘आप’ के 10 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के सात सदस्य हैं. शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है. वहीं चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर को भी निगम के पदेन सदस्य के रूप में मतदान का अधिकार है. ऐसे में बीजेपी की सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद जीत तय मानी जा रही थी.
जानें- कब क्या हुआ?
• सबसे पहले चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर का चुनाव 18 जनवरी को होना था, लेकिन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह की तबीयत खराब होने के कारण अगले आदेशों तक चुनाव स्थगित कर दिया. इसके विरोध में AAP और कांग्रेस हाईकोर्ट पहुंचे.
• 24 जनवरी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव कराने का आदेश दिया.
• 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 4 वोट से BJP प्रत्याशी की जीत हुई, जबकि कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी के 8 वोट रद्द कर दिए गए. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने कोर्ट का रुख किया.
• 31 जनवरी को हाईकोर्ट ने मामले में चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए 3 हफ्ते में जवाब मांगा.
• 5 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. कोर्ट ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. रिटर्निंग अधिकारी पर केस चलाया जाना चाहिए.
• 18 फरवरी को चंडीगढ़ में बीजेपी के मेयर ने इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए.
• 19 फरवरी सुप्रीम कोर्ट दोबारा सुनवाई हुई. कोर्ट ने अनिल मसीह को फटकार लगाई. बैलेट पेपर मंगवाए और 20 फरवरी को फिर सुनवाई तय की.
• 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें चंडीगढ़ मेयर घोषित कर दिया.
• 28 फरवरी को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने पदभार ग्रहण किया.
• 4 मार्च को आज चंडीगढ़ नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव हुआ, जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर पर बीजेपी प्रत्याशी कुलदीप सिंह संधू ने जीत दर्ज की. वहीं डिप्टी मेयर पद पर रजिंदर सिंह भी जीते.
यह भी पढ़ें: Hisar Sarpanch Murder Case: हरियाणा में एक और मर्डर, हिसार में सरपंच को गोलियों से किया छलनी, मचा हड़कंप