Chandigarh Mayor Election: कब होगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव, किसके पास कितने हैं पार्षद और किसका पलड़ा भारी?
Chandigarh Mayor Poll: कांग्रेस ने साल 2022 और 2023 में चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था. इनमें बीजेपी की जीत हुई थी. पांच साल के कार्यकाल के दौरान हर साल तीन पदों के लिए चुनाव होते हैं.
![Chandigarh Mayor Election: कब होगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव, किसके पास कितने हैं पार्षद और किसका पलड़ा भारी? Chandigarh Mayor Senior Deputy Mayor Deputy Mayor Election Date BJP AAP Congress Alliance Seat Chandigarh Mayor Election: कब होगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव, किसके पास कितने हैं पार्षद और किसका पलड़ा भारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/15/d721fbfa7476e581e63b4f3fc71f8e351705319951342367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh: चंडीगढ़ मेयर का चुनाव गठबंधन में लड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि व्यवस्था के तहत आप मेयर की सीट के लिए लड़ेगी, वहीं कांग्रेस सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव लड़ेगी. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के दोनों घटक आप और कांग्रेस इस साल के लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.
आप और कांग्रेस ने 18 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए गठबंधन करने का फैसला किया है. यह दोतरफा मुकाबला होने जा रहा है और विश्लेषकों का मानना है कि इससे दोनों दलों को बीजेपी पर बढ़त मिलेगी. पैंतीस सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के 14 पार्षद हैं. पार्टी में एक पदेन सदस्य सांसद भी होता है, जिसके पास मतदान का अधिकार होता है. आप के 13 और कांग्रेस के सात पार्षद हैं. सदन में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का एक पार्षद है.
चंडीगढ़ नगर निगम में सीट- 35
बीजेपी- 14
आम आदमी पार्टी- 13
कांग्रेस- 7
शिरोमणि अकाली दल- 1
पिछली बार बीजेपी को मिली थी जीत
महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पद के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा. कांग्रेस ने 2022 और 2023 में मतदान में भाग नहीं लिया था, जिससे महापौर के चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी. सदन के पांच साल के कार्यकाल के दौरान हर साल तीन पदों के लिए चुनाव होते हैं. इस साल महापौर की सीट अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए सुरक्षित है.
आप और बीजेपी के एक-एक पार्षद ने बदली पार्टी
बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले बीजेपी के पार्षद गुरचरणजीत सिंह काला शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. चंडीगढ़ के वार्ड नंबर बीस हल्लोमाजरा के पार्षद काला मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इससे चार दिन पहले आप के पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू बीजेपी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Sukhpal Singh Khaira: पंजाब में कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खेहरा को मिली जमानत, नाभा जेल में हैं बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)