Chandigarh MC Results 2021: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर, जानिए कौन कितने सीटों पर हैं आगे
Chandigarh MC Results 2021: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वोटिंग 24 दिसंबर को कराई गई थी. इस बार निगम में 35 वार्डों के लिए चुनाव कराए गए. मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और आप के बीच माना जा रहा है.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. नगर निगम की 35 सीटों के लिए 24 दिसंबर को वोटिंग कराई गई थी. अभी तक की मतगणना में कांग्रेस ने एक सीट जीत ली है. वहीं आम आदमी पार्टी 4, बीजेपी 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.
चंडीगढ़ नगर निगम में कुल कितने वार्ड हैं?
चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 वार्ड हैं. मतगणना के लिए 9 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. मतगणना का काम सुबह 9 बजे शुरू हुआ. वोटों की गिनती करीब दोपहर 12:01 बजे तक चलेगी और उसके बाद रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
इस बार का मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में दिखाई दे रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी भी यह इलेक्शन लड़ रही है. आम आदमी पार्टी क्या कोई यहां पर चमत्कार कर पाएगी या नहीं यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे. निगम चुनाव के नतीजे यह भी बताएंगे कि उसे किसान आंदोलन की वजह से पैदा हुई नाराजगी से नुकसान होता है या कृषि कानून वापस लिए जाने का फायदा. दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़ भी किसान आंदोलन का एक केंद्र था. यहां पर लगातार प्रदर्शन हो हुए थे.
नगर निगम चुनाव में इस बार 60 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार कुल 6 लाख 33 हजार 475 मतदाताओं ने मतदान किया था. यह पिछले चुनाव से थोड़ा ज्यादा है. साल 2016 के चुनाव में 59.5 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. साल 2016 में चंडीगढ़ में कुल 26 वार्ड थे. इन्हें अब बढ़ाकर 35 कर दिया गया है.