Chandigarh MC Results 2021: चंडीगढ़ नगर निगम में आप बहुमत के करीब, बीजेपी को बड़ा झटका, मेयर हारे चुनाव
Chandigarh MC Results 2021: चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी को पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ रहा है. मेयर रविकांत शर्मा चुनाव हार गए हैं.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की मतगणना में अब तक घोषित परिणामों में आम आदमी पार्टी ने 14, बीजेपी ने 10, कांग्रेस ने 5 और शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी बहुमत से केवल 4 सीटें ही दूर है, जबकि अभी 5 सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.
बीजेपी को लगा झटका
मतगणना का काम सुबह 9 बजे शुरू हुआ. आम आदमी पार्टी शुरू से ही बढ़त बनाए हुए है. आप पहली बार चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव लड़ रही है. साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 20, कांग्रेस ने 5 और शिरोमणि अकाली दल ने 1 सीट जीती थी. इस बार कुल 35 सीटों पर चुनाव कराए गए.
चंडीगढ़ के मेयर और बीजेपी नेता रविकांत शर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत सिंह ने हराया. पूर्व मेयर और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेश मोदगिल को भी हार का सामना करना पड़ा है.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों पर आप के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि आप वहां पहली बार चुनाव लड़ रही है. रूझानों के मुताबिक चंडीगढ़ की जनता ने हमारा शानदार स्वागत किया है. मैं इसके लिए वहां के हर मतदाता और पार्टी कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं.
कितने फीसदी हुआ था मतदान
चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 वार्ड हैं. मतगणना के लिए 9 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. मतगणना का काम सुबह 9 बजे शुरू हुआ. इस बार का मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में दिखाई दे रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी भी यह इलेक्शन लड़ रही है. आम आदमी पार्टी क्या कोई यहां पर चमत्कार कर पाएगी या नहीं यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे. निगम चुनाव के नतीजे यह भी बताएंगे कि उसे किसान आंदोलन की वजह से पैदा हुई नाराजगी से नुकसान होता है या कृषि कानून वापस लिए जाने का फायदा. दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़ भी किसान आंदोलन का एक केंद्र था. यहां पर लगातार प्रदर्शन हो हुए थे.
इस बार नगर निगम चुनाव में 60 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार कुल 6 लाख 33 हजार 475 मतदाताओं ने मतदान किया था. यह पिछले चुनाव से थोड़ा ज्यादा है. साल 2016 के चुनाव में 59.5 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. साल 2016 में चंडीगढ़ में कुल 26 वार्ड थे. इन्हें अब बढ़ाकर 35 कर दिया गया है.