Chandigarh Results 2021:चंडीगढ़ के नतीजे पंजाब चुनाव को लेकर क्या इशारा कर रहे हैं ? जानें- पहली बार मैदान में उतरी AAP का हाल
चंडीगढ नगर निगम के चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी की 'झाडू' ऐसी चली है कि बीजेपी और कांग्रेस दूसरे और तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. ये नतीजे पंजाब चुनाव की और भी बड़ा इशारा हैं.
![Chandigarh Results 2021:चंडीगढ़ के नतीजे पंजाब चुनाव को लेकर क्या इशारा कर रहे हैं ? जानें- पहली बार मैदान में उतरी AAP का हाल Chandigarh MC Results 2021: What are the Chandigarh results indicating about Punjab elections? Know- AAP's condition in the field for the first time Chandigarh Results 2021:चंडीगढ़ के नतीजे पंजाब चुनाव को लेकर क्या इशारा कर रहे हैं ? जानें- पहली बार मैदान में उतरी AAP का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/04fb043c3cfebd6f3c108a4ce4fbb25f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh MC Results 2021:चंडीगढ़ नगर निगम की 35 में से 32 सीटों के नतीजे लगभग आ चुके हैं. इसी के साथ तस्वीर भी साफ हो गई है कि अलगे पांच साल तक चंडीगढ़ नगर निगम पर किसी पार्टी की सत्ता रहेगी. खास बात ये है कि पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया है कि नगर निगम चुनावों के गणित को बदल कर रख दिया है. इसी के साथ पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी इशारा मिल गया है कि जनता क्या चाह रही है.
आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब
वैसे बता दें कि अब तक के नतीजों की जो तस्वीर सामने आई है उसमें आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ नगर निगम की 14 सीटों पर कब्जा कर लिया है. बीजेपी की झोली में 10 सीटें ही आई हैं. वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. कांग्रेस के खाते में 5 सीटे हैं. अकाली दल को भी 1 सीट नसीब हुई है. गौरतलब है कि नगर निगम की 35 सीटं के लिए 24 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई थी.
पहली बार मैदान में उतरी आप की ‘झाड़ू’ ने बीजेपी और कांग्रेस का किया सफाया
वहीं जहां इस बार नगर निगम की इन 35 सीटों के लिए कड़ी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी में नजर आ रही थी तो पहली बार मैदान में उतरी आप की ‘झाड़ू’ ने बीजेपी और कांग्रेस का सफाया कर दिया है. इन नतीजों ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रसे को अलर्ट कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी इस जीत से बेहद खुश है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा कर रही है. वैसे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि जनता किस पार्टी को वोट देती है लेकिन चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव ने कुछ इशारा को दे ही दिया है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)