Chandigarh MC Results 2021: चंडीगढ़ नगर निगम के आज आए नतीजों से आम आदमी पार्टी (AAP) उत्साहित है. 'आप' ने पहली बार चुनाव लड़कर बड़ी जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव से पहले निगम की 35 सीटों में से 14 पर जीत आप के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. आज सुबह जैसे ही चंडीगढ़ में वोटों की गिनती शुरु हुई तो सबकी नजरें निगम चुनाव के नतीजों पर जम गईं. 9 बजे से शुरु हुई गिनती के शुरुआती दौर में ही आप 4 सीटों पर आगे जा रही थी. जैसे-जैसे दिन बीतता रहा आप नेताओं और उमीदवारों के चेहरों पर खुशी  बढ़ती गई. इस बार चंडीगढ़ की जनता ने बदलाव के नाम पर वोट किया है. केजरीवाल का जादू इस बार चंडीगढ में चल निकला है.


जीते हुए उमीदवारों ने कहा कि चंडीगढ़ ब्यूटीफुल सिटी था लेकिन आज देश में शहर 66वें स्थान पर चला गया है. उन्होंने रैंकिंग में सुधार वापसी का सपना जताया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के मुद्दों पर आप को जीत मिली है. आप की इस जीत ने फिलहाल बाकी पार्टियों की नींद हराम कर दी है. चंडीगढ़ के पढ़े लिखे लोगों ने इस बार आप को मौका दिया है. आप कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि दिल्ली मॉडल पर चंडीगढ़ में जीत मिली. आप महिला कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में गंदगी, बढ़ती चोरी, बिजली और पानी के मुद्दों को अहम माना.


रिवायती पार्टियों ने चंडीगढ़ को 25 वर्षों से लूटा- चड्ढा


आप ने दावा किया है कि निगम में मेयर उनका ही बनेगा. राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि 25 वर्षों से रिवायती पार्टियों ने चंडीगढ़ को लूटा. साइकिल पर आने जानेवालों ने चंडीगढ़ को लूट कर बड़े-बड़े घर और लग्जरी गाड़ियां बना लीं लेकिन लोगों का कुछ नहीं किया. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ कि मिली जीत एक ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. अब पंजाब की जीत हमारा मकसद है और चंडीगढ़ के लोगों का मूड पंजाब के लोगों का होगा.


कांग्रेस ने 75-25 चलाकर पंजाब को लूटा है. खुशहाल पंजाब के लिए लोग अब एक मौका केजरीवाल को देना चाहते है. लोगों के दिल की आवाज इस बार कुछ और है. राघव चड्ढा ने अकाली दल और कांग्रेस के माफिया पर निशाना साधा. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आप को जीत पर मुबारकबाद दी है. जीत की खुशी पर आप जश्न मना रही है, लेकिन बहुमत हासिल करने के लिए दूसरी पार्टियों का सहयोग जरूरी होगा.


बहुमत के बिना चंडीगढ़ की कुर्सी आप का बनी सपना


एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ बीजेपी के होने से आप के लिए अब स्थिति काफी मुश्किल हो गई है क्योंकि बहुमत के बिना चंडीगढ़ की कुर्सी आप को नहीं मिल पाएगी और अब आप किसके साथ जाएगी ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा. आपको बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम के आए नतीजों में देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को 12 सीट पर जीत मिली है और कांग्रेस को 8 सीटें मिली हैं, वहीं अकाली दल ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. 


Omicron in Delhi: ओमिक्रोन के कहर के बीच दिल्ली में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू, इन चीजों पर रहेगी छूट


Health Index में केरल टॉप पर, असम ने किया बड़ा उलटफेर, यूपी-बिहार के 'स्वास्थ्य' का हाल बेहाल