Chandigarh MC Results 2021: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले चंडीगढ़ नगर निगम की 35 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव के चौंकाने वाले नतीजों में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है. इस नगर निगम चुनाव में आप को 35 में से 14 सीटों पर अपना परचम लहरा दिया है. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले इन नतीजों का काफी अहम माना जा रहा है. 


अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
वहीं इस जीत पर आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, "चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है. चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है. AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है. 



किसको कितनी सीटें?
बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की 35 सीटों में से 14 आम आदमी पार्टी को, 12 बीजेपी को, आठ कांग्रेस को और दो सीटें अकाली दल को मिली हैं. इस चुनाव में बीजेपी दूसरे तो कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी रही. इसमें 203 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसकी वोटिंग 24 दिसंबर को की गई थी. 


ये भी पढ़ें


Chandigarh Results 2021:चंडीगढ़ के नतीजे पंजाब चुनाव को लेकर क्या इशारा कर रहे हैं ? जानें- पहली बार मैदान में उतरी AAP का हाल


CA की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे राघव चड्ढा, विधायक बनने के बाद कई लड़कियों के आ चुके हैं प्रपोजल