Chandigarh News: चंडीगढ़ में नगर निगम चुनावों के परिणाम आने के बाद उसके साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. दरअसल मोहाली के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह, आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पार्टी नेता राघव चढ्ढा और पार्टी के ही पंजाब मुखिया भगवंत मान की उपस्थिति में दल की सदस्यता ली.


दरअसल चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में 'आप' सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जानकारी के मुताबिक कुल 35 सीटों पर चुनाव हुआ है, जिसमें आप को 14, बीजेपी को 12 सीट, कांग्रेस को 8 और अकाली को एक सीट मिली है. अब इन्हीं परिणामों को पंजाब की राजनीति दलबदल जैसी उठापटक का अक प्रमुख कारण माना जा रहा है.


अन्य दलों से लगातार आ रहे हैं नेता


बीजेपी एससी (SC) मोर्चा की नेता शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) भी अपने सहयोगियों के साथ आप में शामिल हो गईं. इस दौरान पार्टी नेता राघव चढ्ढा ने कहा कि लोग लगातार इनकी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, साथ ही शीतल अंगुराल के शामिल होने से पार्टी जालंधर वेस्ट में मजबूत होगी. वहीं चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर भगवंत मान ने कहा कि चंडीगढ़ ने साबित कर गिया है कि जनता ही डेमोक्रेसी की असली ताकत है, और पंजाब के लोगों निर्णय कर लिया है कि इस बार पुरानी पार्टियों को न चुनकर एक ईमानदार सरकार चुनना है जो विकास को लेकर आगे बढ़ती है. इस दौरान भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी को चुनने के लिए चंडीगढ़ के वोटरों को धन्यवाद दिया.


यह भी पढ़ें-


Chandigarh MC Results 2021: केजरीवाल का जादू चलने के बावजूद निगम में बहुमत से कैसे पिछड़ गई AAP


Punjab News: रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना जारी, पंजाब में आज भी 60 से ज्यादा ट्रेनें हुईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट