Chandigarh Parking Fee: चंडीगढ़ प्रशासन ने मुफ्त सुविधाओं में से 18 पर सुविधा शुल्क लगाया है और नगर निगम ने आवासीय क्षेत्रों में घरों के सामने खड़े वाहनों पर पार्किंग शुल्क भी लगा दिया है. नगर निगम के इस फैसले को लेकर तमाम राजनीतिक दल सामने आ गए हैं. वहीं यूटी प्रशासन और नगर निगम के इन फैसलों का कांग्रेस और आप के साथ-साथ बीजेपी ने भी विरोध किया है. बीजेपी ने कहा है कि प्रशासन सुविधाओं के नाम पर लोगों पर बोझ डाल रहा है, जिसे लागू नहीं होने दिया जाएगा. 


चंडीगढ़ बीजेपी ने संपर्क केंद्रों में सुविधा शुल्क और रिहायशी इलाकों में पार्किंग शुल्क लगाने के फैसले के खिलाफ बैठक की. इस बैठक में महापौर सरबजीत कौर, बीजेपी उपाध्यक्ष आशा जयसपाल, संगठन मंत्री निवासलू, महासचिव रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया. बीजेपी ने यूटी प्रशासन और नगर निगम के फैसले का विरोध किया. उन्होंने कहा कि वह आम लोगों के साथ हैं और जनता पर जो अतिरिक्त बोझ पड़ेगा उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


बीजेपी के राज्य में टैक्स वसूला जा रहा


इसके साथ ही आप के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा ने चंडीगढ़ में लगाए जा रहे तरह-तरह के टैक्स का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकार लोगों को मुफ्त बिजली और 20 हजार लीटर पानी दे रही है, लेकिन बीजेपी के राज्य में लगातार टैक्स वसूला जा रहा है. चंडीगढ़ में विकास के बजाय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी की जा रही है. छाबड़ा ने कहा कि AAP अगले सप्ताह चंडीगढ़ में बीजेपी के अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.


कांग्रेस ने भी जताया विरोध


वहीं चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने यूटी प्रशासन और नगर निगम द्वारा लोगों पर सुविधाओं के नाम पर लगाए जा रहे अतिरिक्त शुल्क का विरोध किया है. इस संबंध में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने पंजाब के राज्यपाल व यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखा है. दीपा दुबे ने अपने इस पत्र में बिजली व पानी के बिलों के भुगतान पर 25 रुपये वसूलने के आदेश को अत्याचार बताया.


Kanwar Grewal NIA Raid: पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल के घर NIA की रेड, गैंगस्टर्स कनेक्शन को लेकर हुई पूछताछ