Chandigarh News: ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द नई सुविधा देने जा रहा चंडीगढ़ PGI, अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार
Chandigarh PGI मरीजों को नई सहूलियत देने की तैयारी कर रहा है. दरअसल ओपीडी पंजीकरण के लिए भारी भीड़ को देखते हुए शहर में संपर्क केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है.
![Chandigarh News: ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द नई सुविधा देने जा रहा चंडीगढ़ PGI, अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार Chandigarh new facility is going to be given soon for PGI OPD registration now patient will not have to wait long Chandigarh News: ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द नई सुविधा देने जा रहा चंडीगढ़ PGI, अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/7edc958c644eeef2c583e8b8565484961659682057_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh News: चंडीगढ़ में ओपीडी पंजीकरण के लिए भारी भीड़ को देखते हुए, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआई) शहर के सभी संपर्क केंद्रों पर मामूली शुल्क के भुगतान पर पंजीकरण प्रक्रिया उपलब्ध कराने की संभावना तलाश रहा है. इस कदम का उद्देश्य ओपीडी पंजीकरण काउंटरों पर कतारबद्ध मरीजों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करना है. पीजीआई के निदेशक डॉ विवेक लाल ने कहा, “हम शहर के सभी संपर्क केंद्रों पर उपलब्ध पीजीआई में ओपीडी के लिए पंजीकरण कराने का विकल्प तलाश रहे हैं. इससे ओपीडी पंजीकरण काउंटरों पर हमारे मरीजों की प्रतीक्षा अवधि निश्चित रूप से कम हो जाएगी."
फिलहाल ये है पंजीकरण का समय
पीजीआई में किसी भी दिन 10,000 से अधिक ओपीडी पंजीकरण किए जा रहे हैं. वर्तमान में, पंजीकरण का समय 2019 में तीन घंटे (सुबह 8 से 11 बजे) के मुकाबले दो घंटे (सुबह 8 से 10 बजे) तक सीमित है, जिसके कारण कुछ रोगियों को खिड़की से वापस होना पड़ता है क्योंकि दो घंटे में उनकी बारी नहीं आती है. कई मरीजों को पंजीकरण काउंटर खुलने से पहले ही सुबह से ही कतार में लगना पड़ता है ताकि वे समय पर पंजीकरण कार्ड बनवा सकें.
Punjab: कचरा प्रबंधन से जुड़ा मामला, NGT ने पंजाब पर लगाया 2000 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना
पहले भी किए गए हैं ऐसे प्रयास
पीजीआई के अधिकारी इस योजना पर काम कर रहे हैं और इसे चंडीगढ़ प्रशासन को सौंपेंगे. बकौल द ट्रिब्यून, 10 सितंबर को सैक्टर 16 (जीएमएसएच-16) स्थित सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में ओपीडी के लिए पंजीकरण की सुविधा सेक्टर 15 स्थित संपर्क केंद्र में पायलट आधार पर शुरू की गई थी. बाद में शहर भर के 10 संपर्क केंद्रों पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक 10 रुपये के भुगतान पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई, लेकिन इसे अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसलिए ई-संपर्क में पंजीकरण कराने की सुविधा बंद कर दी गई थी.
स्वास्थ्य सचिव ने बताई यह बात
चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने कहा कि, "अगर पीजीआई संपर्क केंद्रों पर ओपीडी पंजीकरण शुरू करता है तो यह एक अच्छा कदम होगा. हमने जीएमएसएच -16 के लिए भी यही सुविधा शुरू की थी, लेकिन अस्पताल में पीजीआई की तुलना में कम लोग थे. पायलट प्रोजेक्ट ने काम नहीं किया क्योंकि कई मरीज सीधे जीएमएसएच-16 में जाएंगे. अगर पीजीआई परियोजना सफल होती है, तो हम शहर के अन्य सरकारी अस्पतालों के लिए सुविधा शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं."
इसके अलावा, पीजीआई एक कतार प्रबंधन सॉफ्टवेयर पर भी काम कर रहा है जो मरीजों को उनके टोकन नंबर के आधार पर डॉक्टर को देखने के लिए उनकी बारी के बारे में सचेत करेगा. पीजीआई ने अब तक कुछ काउंटरों पर ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू की है.
चंडीगढ़ MMS कांड में बड़ा खुलासा, आरोपी लड़की को सेना का जवान कर रहा था ब्लैकमेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)