Chandigarh News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान एक बड़ा एलान किया है. अमित शाह ने कहा है कि अब चंडीगढ़ केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन के कर्मचारियों की सेवा शर्तें अब केंद्रीय सिविल सेवाओं के अनुरूप होंगी. अमित शाह ने दावा किया है कि इस बदलाव से बड़े पैमाने पर कर्माचारियों को फायदा होगा.


अमित शाह ने यह भी कहा कि महिला कर्मचारियों को शिशु की देखभाल के लिए मौजूदा एक साल के अवकाश की जगह अब दो साल का अवकाश मिलेगा. शाह ने कहा, ''मैं चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों को एक अच्छी खबर देना चाहता हूं. आज से, चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों की सेवा शर्तें केंद्रीय सिविल सेवा के अनुरूप होंगी. कर्मचारियों को काफी फायदा होने जा रहा है.''


केंद्रीय मंत्री ने यहां चंडीगढ़ पुलिस की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद यह घोषणा की. शाह ने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 साल से बढ़ा कर 60 साल कर दी गई है.


अमित शाह ने किया बड़ा एलान


कर्मचारियों के लिए घोषणा पर उन्होंने कहा, ''यह चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों की लंबे समय से की जा रही मांग थी. मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को एक अधिसूचना जारी की जाएगी और आगामी वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से आपको फायदा मिलेगा. ''


गृह मंत्री शाह ने मादक पदार्थ के मुद्दे पर कहा कि यह कश्मीर से लेकर चंड़ीगढ़ और हरियाणा तक एक प्रमुख मुद्दा है. उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन वर्षों में मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा.


Navjot Singh Sidhu की अगुवाई में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने की अहम बैठका, किया गया यह बड़ा दावा