Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज करने वाली पार्षद हरप्रीत कौर बबला रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. बबला के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के वोट की संख्या बराबर हो गई है.


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में वार्ड संख्या 10 से पार्षद बनीं हरप्रीत ने अपने पति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देविंदर बबला के साथ बीजेपी का दाम थाम लिया. इस मौके पर स्थानीय सांसद किरण खेर, बीजेपी की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष अरुण सूद और वरिष्ठ नेता संजय टंडन भी मौजूद थे. खट्टर ने हरप्रीत और उनके पति का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि यह खुशी की बात है कि दोनों ने कांग्रेस को छोड़ दिया.


चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे 27 दिसंबर को घोषित किये गए थे, जिसमें खंडित जनादेश सामने आया है. निगम के 35 वार्ड में से आम आदमी पार्टी ने 14 पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा ने 12, कांग्रेस ने आठ और शिरोमणि अकाली दल ने एक सीट जीती.


बीजेपी के पास बराबर हुए वोट


अब आम आदमी पार्टी के पास मेयर के लिए 14 वोट हैं. बीजेपी के पास अब 13 पार्षद हो गए हैं. इसके अलावा बीजेपी की सांसद किरण खैर भी वोट कर सकती हैं. इस तरह के बीजेपी के वोट की संख्या भी आम आदमी पार्टी के बराबर हो गई हैं.


इसके अलावा पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. कांग्रेस पार्टी को पार्षद के चुनाव में सबसे ज्यादा करीब 29 फीसदी वोट मिले थे. इसके बावजूद बीजेपी बढ़त बनाती नज़र आती रही है.


Punjab News: डिप्टी सीएम सुखविंदर रंघावा ने बयां किया अपना दर्द, बताया क्यों नवजोत सिद्धू हैं उनसे नाराज