Chandigarh News: घरों के बाहर वाहन पार्किंग पर शुल्क लगाने की योजना है. चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा रिहायशी इलाकों में घरों के बाहर वाहन पार्क करने के लिए सेक्टर 35 से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जा रही पेड पार्किंग के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. इस योजना का विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर राजनीतिक दलों के अलावा आम लोग भी परेशान हैं.
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि सेक्टर 35 में आम लोगों को परेशान करने के बजाय सांसद किरण खेर और सेक्टर 7 स्थित प्रशासक के सलाहकार के घर के बाहर खड़े वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूल कर यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाना चाहिए.
दीपा दुबे ने चंडीगढ़ प्रशासन के तानाशाही रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चंडीगढ़वासियों से 'स्ट्रीट पार्किंग' शुल्क वसूलने के लिए शुरू की गई जनविरोधी योजना से पता चलता है कि प्रशासनिक अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं. बीजेपी चंडीगढ़ के मध्यम वर्ग को परेशान करने के लिए नई नई योजनाएं बनाई जा रही हैं.
घरों के बाहर खड़े वाहनों का पार्किग शुल्क लेना बताया गलत
उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम रोजाना नए-नए टैक्स लगाकर चंडीगढ़ के नागरिकों पर आर्थिक अत्याचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर 35 से घरों के सामने खड़े वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूलने का प्रशासन का फैसला बिल्कुल गलत है. सेक्टर 35 में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू हो रही 'स्ट्रीट पार्किंग फीस' की शुरुआत प्रशासन और नगर निगम वीआईपी सेक्टर 7 से करें, जहां शहर की सांसद किरण खेर और प्रशासन के सलाहकार ठहरे हुए हैं, ताकि वे एसी कमरों में बैठें. फरमान जारी करने वाले हकीकत से वाकिफ हों.
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने प्रशासन व नगर निगम से मांग की कि कम्युनिटी पार्किंग को पूरी तरह से खाली रखा जाए और जहां ग्राउंड खाली है वहां कम्युनिटी पार्किंग विकसित की जाए. महिला कांग्रेस ने शहर के वीवीआईपी सेक्टरों में घरों के बाहर खड़े वाहनों की तस्वीरें भी जारी की हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab News: 30 लाख की फिरौती ना देने पर अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार