Haryana News: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शुक्रवार को लोहड़ी (Lohri) का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उत्सव के एक महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर अलाव जलाया गया और परिवार 'सुंदर मुंडरिए हो' जैसे प्रसिद्ध गीतों की धुन पर थिरके. लोगों ने लोहड़ी से जुड़े तीन खाद्य पदार्थ गुड़, मूंगफली और मकई का लावा बांटा. दिन में कई जगहों पर बच्चों और युवाओं ने पतंगबाजी की प्रतियोगिता आयोजित की. लड़कियों ने कई स्थानों पर पारंपरिक पोशाक में लोक नृत्य गिद्दा किया.
पंजाब और हरियाणा सीएम ने दी लोहड़ी की शुभकामनाएं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी. खट्टर ने ट्वीट किया, ‘‘प्रेम, भाईचारे और खुशियों के पावन पर्व 'लोहड़ी' की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।' वही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी पंजाबियों को लोहड़ी के त्योहार की बधाई...
करनाल में लोहड़ी का त्योहार मनाने पहुंचे सीएम खट्टर
इस बीच खट्टर ने करनाल (Karnal) के प्रेम नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आम लोगों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया. करनाल खट्टर का गृह निर्वाचन क्षेत्र है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस शुभ अवसर पर खट्टर ने राज्य के लोगों की समृद्धि और हरियाणा की प्रगति के लिए प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने 14 जनवरी को मनाई जाने वाली मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई दी. इस मौके पर खट्टर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें करनाल शहर के लोगों के साथ लोहड़ी मनाने का मौका मिला.
पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों से लोहड़ी को धूमधाम से मनाते हुए लोगों की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों ने ठंड के बीच कैसे लोहड़ी का त्यौहार उत्साह से मनाया. वीडियोज में लोग गीत गाकर ढोल-नगाड़े के साथ लोहड़ी का जश्न मनाते दिख रहे है.