Chandigarh News: देश भर में कोरोना का असर वापस लौटता नजर आ रहा है. इसी के चलते अब चंडीगढ़ के यूटी विभाग ने भी इसको लेकर सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. यूटी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि सुखना झील में मौजूद कोविड -19 वैक्सीनेशन सेंटर केवल 12 से 18 साल के बच्चों के लिए रोजाना शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा.
बच्चों के वैक्सीनेशन पर ध्यान केंद्रित
कोरोना को लेकर चंडीगढ़ और पड़ोसी शहरों में कोरोना के मामलों को देखते हुए अब बच्चों के वैक्सीनेशन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. यूटी के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने कहा कि ''सुखना लेक सेंटर में बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स और कोवैक्सीन उपलब्ध होंगे. इसके अलावा हम रोजाना शहर भर के स्कूलों में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द बच्चों का टीकाकरण किया जा सके, ”
15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी को शुरू हुआ
इस हफ्ते की शुरुआत में यूटी एडवाइजर ने शिक्षा विभाग को 12 से 18 साल के उन बच्चों को 4 मई से फिजिकल मोड में क्लास लेने से प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया था जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई. आपको बता दें कि 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी को शुरू हुआ, जबकि 12-15 साल के बच्चों के लिए 16 मार्च को शुरू किया गया. जनवरी से अब तक चंडीगढ़ 15-18 साल के बच्चों में केवल 56% बच्चों को पूरी तरह से टीकाकरण करने में सक्षम रहा है जबकि यह टारगेट 72,000 है, हालांकि पहली खुराक कवरेज 94% तक पहुंच गई है.
Patiala News: पटियाला से राहत भरी खबर, दो समुदायों की झड़प के बाद हालात हुए सामान्य