Chandigarh News: चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (Panjab University) अथॉरिटीज की तरफ से एक नया फरमान जारी किया गया है. इस नए फरमान के अनुसार जो छात्र हॉस्टल में रहते हैं और उनके पास गाड़ियां हैं तो उन्हें अपनी गाड़ियों को घर छोड़कर आना होगा. पंजाब यूनिवर्सिटी में हॉस्टलर्स की गाड़ियों को बैन किया जा रहा है. इसको लेकर अब पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष ने सीधे तौर पर यूनिवर्सिटी प्रशासन को धमकी दे दी है कि यदि हॉस्टलर्स की गाड़ियों को बैन किया गया तो यूनिवर्सिटी के सभी टीचर्स-प्रोफेसर्स और यहां तक की वाइस चांसलर डीएसडब्ल्यू सब की गाड़ियां बंद कर दी जाएंगी.


पंजाब यूनिवर्सिटी अथॉरिटीज की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि 16 नवंबर के बाद से हॉस्टलों में रहने वाले उन छात्रों की हॉस्टल सीट कैंसिल कर दी जाएगी जो हॉस्टल में गाड़ियां लेकर रहते हैं. यूनिवर्सिटी अथॉरिटीज के इस नए फरमान के अनुसार फोर व्हीलर रखने वाले छात्र हॉस्टल में नहीं रह सकते हैं या तो उन स्टूडेंट्स को अपनी गाड़ियों को घर छोड़कर आना होगा या फिर उन्हें हॉस्टल छोड़कर बाहर रहना होगा.



छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन का किया विरोध


यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस आदेश का हॉस्टल में गाड़ी लेकर रह रहे छात्र विरोध कर रहे हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस आदेश को गलत करार दिया है. उन्होंने कहना है वो अगर हॉस्टल में रहेंगे तो अपनी गाड़ियों को कहां रखेंगे. यूनिवर्सिटी में इस तरह का आदेश पहले कभी जारी नहीं किया गया. यूनिवर्सिटी का तानाशाही फरमान छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. क्योंकि, बहुत से ऐसे भी छात्र हैं जो काफी दूर-दराज के क्षेत्रों से पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आए हैं.


यह भी पढ़ें: Main Punjab Bolda Han: आज ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ डिबेट, कौन पहुंचेगा और कौन नहीं; बना असमंजस, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात