Chandigarh Police ASI Recruitment 2022: चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) में नौकरी (Chandigarh Police Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों (Chandigarh Police ASI Recruitment 2022) पर भर्ती निकली है. इन पदों (Chandigarh Assistant Sub-Inspector Recruitment 2022) पर आवेदन भी कल यानी 27 सितंबर 2022 से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Chandigarh Sarkari Naukri) पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों और अप्लाई भी करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
ये भी जान लें कि इन पदों (Chandigarh Police ASI Recruitment 2022) के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – cpasirectt2022. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है इसलिए बिना देर किए जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.
ये है लास्ट डेट –
ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2022 है. यानी आवेदन 27 सितंबर से शुरू हुए हैं और 20 अक्टूबर तक चलेंगे. यही नहीं इन पदों के लिए फीस डिपॉजिट करने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है.
कैसे होगा चयन –
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एक सिंग्ल एग्जामिनेशन के द्वारा होगा जो दो घंटे का होगा. इसमें दो भाग होंगे. पहला भाग ओएमआर शीट बेस्ड 50 नंबर का होगा और टायर टू लिखित परीक्षा होगी जोकि 50 अंकों की ही होगी.
आवेदन शुल्क कितना है –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 800 रुपए शुल्क देना होगा. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी को शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे और एससी और एक्स सर्विसमैन को शुल्क नहीं देना है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 49 पद भरे जाएंगे.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI